कनार्टक के नाटक में संस्पेंस, नाराज विधायकों को मनाने मुंबई पहुंचे नागराज

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 07:08 PM (IST)

मुम्बई: कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष को दस जुलाई को अपना इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के बागी विधायक एम. टी. बी नागराज रविवार दोपहर मुम्बई पहुंच गए जिससे यहां डेरा डाले हुए असंतुष्ट विधायकों की कुल संख्या 15 हो गई है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इससे पहले कर्नाटक के खबरिया चैनलों ने नागराज के चार्टर्ड विमान में सवार होने की तस्वीरें दिखाई थीं। सूत्रों ने कहा, ‘ वह दोपहर को यहां पहुंच गए और वह होटल में हैं, जहां कुछ अन्य विधायक डेरा डाले हुए हैं।' सूत्रों के अनुसार नागराज के साथ भाजपा नेता आर अशोक भी थे। 

PunjabKesari

सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन के नेताओं ने नागराज को अपने पाले में वापस लाने की कोशिश के तहत शनिवार को उनसे बातचीत की थी। नागराज ने कहा था कि चिकबल्लापुरा के विधायक के सुधाकर के साथ बातचीत के बाद ही इस्तीफा वापस लेने के विषय पर वह अंतिम निर्णय ले पाएंगे। उन्होंने बेंगलुरु में अपने निवास से विदा होने से पहले कहा था, ‘सुधाकर ने अपना फोन बंद कर लिया है और वह पिछले दो दिन से उपलब्ध नहीं हैं। सुधाकर को समझाने-बुझाने के बाद मैं उन्हें वापस लाने का प्रयास करूंगा। चूंकि हम दोनों ने साथ ही इस्तीफा दिया था, इसलिए हम एकजुट रहना चाहते हैं। मैंने कांग्रेस नेताओं को इसकी सूचना दे दी है।' 

PunjabKesari
नागराज और सुधाकर ने दस जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा दिया था। कांग्रेस के 13 और जद (एस) के तीन विधायकों के विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कर्नाटक की एच डी कुमारस्वामी सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई है। दो निर्दलीय विधायकों ने भी कर्नाटक सरकार से समर्थन वापस ले लिया है और वे अब विपक्षी भाजपा के समर्थन में सामने आ गए हैं। सदन में सत्तारूढ़ गठबंधन के पास अध्यक्ष के अलावा 116 विधायक हैं जिनमें कांग्रेस के 78, जदएस के 37 और बसपा के एक विधायक हैं। दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ ही सदन में भाजपा को 107 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। यदि 16 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है तो सदन में सत्तारूढ़ गठबंधन के पास महज 100 विधायक रह जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष का भी एक वोट होता है। कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा है। 

Maharashtra: Rebel Congress MLA MTB Nagaraj arrives at Mumbai airport with BJP leader R Ashok. pic.twitter.com/DZCCfLaOTV

— ANI (@ANI) July 14, 2019

सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News