नागालैंड: जारी हुए HSLC और HSSLC की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के रिज़ल्ट, जानें कैसे कर सकते हैं चैक
punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 05:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) ने वर्ष 2023-24 के दौरान हुई HSLC और HSSLC की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। ये परीक्षा परिणाम बुधवार को ऐलान किए गए हैं। छात्र-छात्राएं अपने परिणाम NBSE की आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in पर जाकर देख सकते हैं।
इस प्रकार चेक कर सकते हैं NBSE HSLC HSSLC Compartment Result-
- जो छात्र इस परीक्षा का परिणाम जानना चाहते हैं वे आधिकारिक nbsenl.edu.in पर विजिट करें।
- इसके बाद स्टूडेंट्स को होम पेज पर दिए गए परिणाम से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अगले स्टेप में नए पेज पर HSLC और HSSLC कंपार्टमेंट रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना रिज़ल्ट देख सकेंगे।
NBSE द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 2024 में इन कंपार्टमेंट पेपर्स में आर्ट्स स्ट्रीम में 40.1% स्टूडेंट पास बताए जा रहे हैं। वहींकॉमर्स स्ट्रीम में 43.55 फीसदी और साइंस स्ट्रीम में 31. % स्टूडेंट पास हुए हैं। दूसरी तरफ, नागालैंड बोर्ड की HSLC कंपार्टमेंट परीक्षाओं में 40.75 % परीक्षार्थी सफल हुए हैं।