Zomato को मिला 23.26 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड और जुर्माने का नोटिस

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2024 - 05:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क. ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को हाल ही में कर्नाटक कर अधिकारियों से कर चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। कंपनी ने खुलासा किया कि उसे 23.26 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड और जुर्माना मिला है। इसके बावजूद वह  अपनी स्थिति पर आश्वस्त है और उसने उचित प्राधिकारी के समक्ष अपील दायर करके आदेश को चुनौती देगी।


जोमैटो ने बीएसई को दी सूचना में कहा- कंपनी को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए सहायक वाणिज्यिक कर आयुक्त (ऑडिट), कर्नाटक से 11,27,23,564 करोड़ रुपये की जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) मांग को लेकर नोटिस मिला है। इस पर ब्याज और जुर्माने के साथ यह 23,26,64,271 रुपये है।


बता दें इससे पहले जब जोमैटो को गुजरात के राज्य कर उपायुक्त से कर नोटिस मिला था। यह नोटिस वित्त वर्ष 2018-19 के लिए कंपनी के जीएसटी रिटर्न और खातों के ऑडिट से जुड़ा था। लगाया गया जुर्माना इनपुट टैक्स क्रेडिट के कथित अतिरिक्त लाभ और जीएसटी के कम भुगतान से जुड़ा था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News