Video: किंग कोहली की वजह से टूटा मेरा दिल, जानिए पाकिस्तान महिला फैन क्यों बोली ऐसा
punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 02:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एशिया कम 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इस महामुकाबले में क्रिकेट फैंस रोमांचक मैच की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन बारिश ने सारा खेल खराब कर करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल तोड़ दिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर विरोट कोहली की पाकिस्तान महिला फैन का एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में पाकिस्तानी महिला फैन कह रही है कि विराट कोहली की वजह से मेरा दिल टूट गया है।
A Virat Kohli fan come from Pakistan to see Kohli's batting in Sri Lanka in Asia Cup.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 3, 2023
King Kohli - The Face of World Cricket, He is everyone's favourite! pic.twitter.com/aUaiTmwSYn
विराट कोहली ने तोड़ा मेरा दिल
वायरल वीडियो में किंग कोहली की पाकिस्तानी महिला फैन कह रही है कि उनका दिल टूट गया। पाकिस्तान की यह महिला फैन सिर्फ विराट कोहली को देखने के लिए स्टेडियम में पहुंची थी। पाक महिला फैन ने कहा, 'विराट कोहली मेरे पंसदीदा खिलाड़ी हैं। मैं खासकर उनके लिए यहां मैच देखने आई थी क्योंकि मैं उन्हें देखना चाहती थी। मुझे उम्मीद थी कि विराट कोहली इस मैच में तोबड़तोड़ छक्के-चौके लगाकर शतक लगाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इस वजह से मेरा दिल टूट गया।'
वीडियो में महिला फैन से सवाल पूछा गया कि वह पाकिस्तान और विरोट कोहली दोनों को क्यों सपोर्ट कर रही है? इसके जवाब में महिला फैन ने अपने चेहरे पर भारत और पाकिस्तान के झंडे दिखाते हुए कहा कि देखिए ये एक तरफ पाकिस्तान है, दूसरी तरफ इंडिया है और दोनों मुल्क साथ हैं। इसके अलावा महिला फैन से जब पूछा गया कि वो बाबर और विराट में से किसे चुनेंगी तो उन्होंने किंग कोहली का नाम लिया।
मैच का ब्यौरा
बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 48.5 ओवर में 266 रन पर आउट हो गई थी। भारत का टॉप ऑर्डर इस मैच में बुरी तरह फ्लाप रहा। शीर्ष बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली, 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। ईशान ने 81 गेंद में 82 और पंड्या ने 90 गेंद में 87 रन बनाए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 141 गेंद में 138 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्कोर दिया। बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को एशिया कप का मैच रद्द हो गया और दोनों टीमों ने अंक बांटे। इस मैच के बाद पाकिस्तान ग्रुप ए में तीन अंक लेकर शीर्ष पर है और उसका सुपर फोर में पहुंचना भी तय हो गया। भारतीय टीम का यह पहला मैच था और उसके एक ही अंक है।