यह 14 साल की मुस्लिम लड़की रक्षाबंधन पर श्रीनगर के लाल चौक पर फहराएगी तिरंगा!

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2017 - 06:19 PM (IST)

नई दिल्लीः गुजरात के अहमदाबाद की एक मुस्लिम बच्ची ने रक्षा बंधन पर श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा लहराने का ऐलान किया है। 14 साल की तंजीम मेरानी का कहना है कि  वह इस बार सुरक्षाबल के जवानों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने वाली है। 



सैनिक भाइयों को राखी बांधना चाहती हैं तंजीम
तंजीम ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि पिछले साल मुझे हवाई अड्डे पर ही रोक दिया गया तो मैंने वहीं तिरंगा फहराया था। इस बार मैंने रक्षाबंधन का दिन इसलिए चुना है क्योंकि यह भाई-बहन का त्योहार है और मैं सैनिक भाइयों को राखी बांधना चाहती हूं।"  साथ ही उसका कहना है कि वह इस साल लाल चौक पर तिरंगा फहराकर ही रहेगी। 



कश्मीर जाने का यह सही समय नहींः तंजीम के पिता
उधर,  तंजीम के पिता कहना है कि मैं अपनी बेटी के इस कोशिश पर उसके साथ खड़ा हूं। 'कश्मीर जाने के लिए यह सही वक्त नहीं है, लेकिन सही वक्त के लिए कब तक इंतजार करें? किसी को तो इस दिशा में आगे बढ़ना ही होगा जैसे इस बार मेरी बेटी ने यह शुरुआत की है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News