बाथरूम में नहाने गई टीचर लेकिन नहीं आई बाहर, गीजर से निकली गैस से घुटा दम; हुई मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 05:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां गीजर की गैस के कारण दम घुटने से एक शिक्षिका की मौत हो गई। बेटी को बाथरूम में अचेत अवस्था में मिलने पर परिजन तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पूरे परिवार का दिल टूट गया। फिलहाल, परिवार ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के युवती का अंतिम संस्कार कर दिया।

कैसे घटी घटना?
अमरोहा जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र की राजपूत कॉलोनी में रहने वाली शिवांशी चौहान (22) अपने गांव देहरा मिलक में अपने ही डीपीएस स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं। रोज की तरह शुक्रवार को भी वह स्कूल जाने की तैयारी कर रही थीं। मौसम ठंडा होने के कारण उन्होंने नहाने के लिए बाथरूम में गैस गीजर से पानी गर्म किया। कुछ ही देर बाद वह नहाने के लिए बाथरूम में चली गई। बाथरूम में वेंटिलेशन की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण गैस भरने का खतरा था।

दम घुटने से हुई मौत
गैस भरने के कारण शिवांशी बेहोश होकर फर्श पर गिर गईं। काफी समय तक बाहर न आने पर उनकी मां ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद जब दरवाजा तोड़ा गया, तो शिवांशी फर्श पर बेहोश पड़ी मिलीं। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। जवान बेटी की अचानक और दुखद मौत से परिवार टूट गया है और घर में गहरा शोक छा गया है।

सरकारी टीचर बनने की कर रही थी तैयारी
शिवांशी प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थीं, लेकिन उनके परिवार के अनुसार वह सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी भी कर रही थीं। कुछ समय पहले ही उनके पिता का निधन हो चुका था, जिससे परिवार पहले ही दुख की स्थिति में था। शिवांशी तीन बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थीं। उनके जाने से परिवार के छोटे भाई-बहन भी गहरे शोक में हैं। शिवांशी की मेहनत और उनके उज्जवल भविष्य की योजनाएं अचानक समाप्त हो गईं।

परिवार और मोहल्ले का शोक
बड़ी बहन की मौत से परिवार का हर सदस्य गहरे शोक में डूबा है। उनके स्कूल और मोहल्ले में भी इस दुखद घटना के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और परिवार के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि उन्हें थाने में युवती की मौत की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, और फिलहाल कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News