मुस्कान के प्रेमी साहिल की दूसरी डिमांड भी हुई पूरी, जानें पूरा अपडेट
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 01:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मेरठ मर्डर केस हर दिन एक नया मोड़ ले रहा है। प्रेमिका मुस्कान रस्तोगी के साथ मिलकर उसके पति सौरभ राजपूत की हत्या करने वाले साहिल की दूसरी डिमांड भी पूरी हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहिल और मुस्कान ने सरकारी वकील की मांग की थी, जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है। इस केस में अब सरकारी वकील रेखा जैन साहिल और मुस्कान का बचाव करेंगी।
पहली मांग में साहिल ने कटवाए बाल
साहिल और मुस्कान 3 मार्च की रात सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या करने के बाद जेल में बंद हैं। जेल में रहते हुए साहिल ने अपनी पहली डिमांड रखी थी कि वह अपने बाल कटवाना चाहता है। जेल प्रशासन ने उसकी इस मांग को पूरा कर दिया और उसके बाल छोटे कर दिए गए।
दूसरी मांग भी हुई पूरी मिला सरकारी वकील
पहली मांग पूरी होने के बाद साहिल और मुस्कान ने दूसरी मांग की कि उन्हें सरकारी वकील दिया जाए, ताकि कोर्ट में उनकी रक्षा की जा सके। अब उनकी यह डिमांड भी मान ली गई है और रेखा जैन को उनके केस की जिम्मेदारी दी गई है। रेखा जैन अब अदालत में उनकी ओर से दलीलें पेश करेंगी और उन्हें बचाने का प्रयास करेंगी।
जेल में क्या कर रहे हैं साहिल और मुस्कान?
मुस्कान और साहिल के जेल में रहते हुए उनकी दिनचर्या को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। जेल अधीक्षक के अनुसार, अभी दोनों का इलाज चल रहा है और इसीलिए उन्हें कोई काम नहीं सौंपा गया है। पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही उनसे पूछताछ आगे बढ़ाई जाएगी।
कैसे हुई सौरभ राजपूत की हत्या?
यह मामला 3 मार्च की रात का है, जब साहिल और मुस्कान ने मिलकर सौरभ की नृशंस हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उन्होंने शव के टुकड़े कर नीले ड्रम में डालकर उसे सीमेंट से भर दिया, ताकि किसी को हत्या की भनक न लगे। लेकिन जब पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया, तो पूरा मामला चौंकाने वाला निकला।