शहीद हेमंत करकरे की बेटी जुई का सवाल-पापा बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर निकले थे, कहां गई वह जैकेट?

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 12:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 26/11 आतंकी हमले में महाराष्ट्र के तत्कालीन ए.टी.एस. चीफ हेमंत करकरे शहीद हुए थे। वह पाकिस्तानी आतंकियों की गोलियों का शिकार हुए थे। अब 13 साल बाद उनकी बेटी जुई करकरे ने हेमंत की बुलेट प्रूफ जैकेट को लेकर सवाल खड़े किए हैं। जुई ने कहा, ‘‘तारीख 20 नवम्बर 2008, सुबह का वक्त था। हालचाल जानने के लिए मां का फोन आया। अमरीका में तब थैंक्स गिविंग वीक चल रहा था। मैंने मां को बताया कि शिकागो से मेरी ननद आई हैं। मैं उन्हें बोस्टन घुमाने ले जा रही हूं। इसके बाद हम घूमने निकल गए। इसी बीच जर्मनी से मेरी बहन का फोन आया कि पापा हैल्मेट और बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर एक आतंकी एक्टिविटी में जा रहे हैं। मैंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। मुझे हमेशा लगता था कि पापा सुपर हीरो हैं, उन्हें कभी कुछ नहीं हो सकता। वे सभी को बचा लेंगे।

घर आते ही मैंने टी.वी. ऑन किया। टी.वी. पर न्यूज फ्लैश हो रही थी कि हेमंत करकरे घायल हो गए हैं। मुझे लगा ज्यादा सीरियस बात नहीं है। इतने में न्यूज फ्लैश होने लगी कि हेमंत करकरे नहीं रहे। मुझे इस खबर पर यकीन नहीं हुआ। मैं सोच भी नहीं सकती थी कि पापा के साथ ऐसा हादसा हो जाएगा। तभी मेरे पति का फोन आया कि मैं घर आ रहा हूं। उनकी आवाज सुनकर मुझे पहली दफा लगा कि यह हो गया है। तभी मेरी बहन का मैसेज आया कि ‘पापा गेले’ (पापा नहीं रहे) मैं एकदम शॉक्ड थी। मां को फोन लगाया तो पता चला कि मामा उन्हें अस्पताल में पापा की डैड बॉडी दिखाने लेकर गए हैं। हम उसी दिन भारत आना चाहते थे, लेकिन नहीं आ सके, एयरपोर्ट पर रैड अलर्ट था। दो दिन बाद हम भारत पहुंचे। पोस्टमॉर्टम के वक्त की लिस्ट में काफी सामान था, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट गायब थी। मै शॉक्ड थी कि यह कैसे हुआ। मां इस सवाल के जवाब में बीमार हो गई। बहुत लोग घर में आते रहते थे, बोलते थे कि हम करकरे परिवार के साथ हैं। मीडिया और कुछ एन.जी.ओ. ने इन सवालों को फॉलो किया था। मां और हम जानना चाहते थे कि आखिर बुलेट प्रूफ जैकेट कहां गई?’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News