Mumbai: निर्माणाधीन इमारत का स्लैब ढहने से 2 मजदूरों की मौत, 2 घायल
punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2024 - 04:10 PM (IST)
नेशनल डेस्क: मुंबई के मलाड में बृहस्पतिवार को एक निर्माणाधीन इमारत के स्लैब का एक हिस्सा ढह जाने से 4 मजदूर घायल हो गए। आनन- फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 2 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया।
नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि घटना मलाड पूर्व के गोविंद नगर इलाके में दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर हुई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शुरुआती जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन 20 मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल के स्लैब का कुछ हिस्सा ढह गया।''
उन्होंने कहा कि घायल मजदूरों को पास के एम. डब्ल्यू. देसाई अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि दो अन्य का उपचार चल रहा है और उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
ये भी पढ़ें.....
- IRCTC सुविधा: सिर्फ 20-40 रुपये में मिल सकते हैं AC और Non-AC रिटायरिंग रूम सर्विस, जानें बुकिंग का तरीका
जब आप रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हैं और आपकी ट्रेन समय से काफी देर से आ रही होती है, तो इंतजार करना एक चुनौतीपूर्ण अनुभव हो सकता है। लेकिन अब आपको स्टेशन पर इंतजार करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारतीय रेलवे ने आपकी सुविधा के लिए एक शानदार विकल्प उपलब्ध कराया है। अब आप रेलवे स्टेशन पर आरामदायक रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं, और वो भी बहुत ही किफायती कीमत पर।