जब पोस्टमार्टम के दौरान जिंदा हो गया इंसान!

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2015 - 11:58 AM (IST)

मुंबई: मुंबई के अस्पताल में अनोखा मामला सामने आया है जहां पोस्टमार्टम से कुछ ही देर पहले इंसान जाग उठा। जानकारी मुताबिक जैसे ही सायन हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम शुरू किया शख्स ने आंखें खोल ली। इससे पूरे स्टाफ में खलबली मच गई। डॉक्टरों ने तुंरत ही मामले को दबाते हुए तुरंत सारे सबूत मिटा दिए। सभी रिकॉर्ड नष्ट कर दिए गए हैं। 
 
घटना रविवार की है जब सुबह पुलिस को एक फोन आया जिसमें कहा गया कि एसटी बस डिपो के पास एक शख्स बेहोश पडा है। पुलिस ने तुरंत पेट्रोलिंग टीम वहा भेजी। पेट्रोलिंग टीम वहां पडे शख्स को उठा कर सायन हॉस्पिटल में ले गई। मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने बेहोश हुए शख्स की नाडी चेक कर उसे मरा हुआ करार दे दिया। जिसके बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर ले जाया गया। 
 
वहां जैसे ही डॉक्टरो ने पोस्टमॉर्टम शुरू किया शख्स की सांसे चलने लगी। इस घटना को देख सारा स्टाफ हैरान रह गया। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है । वहीं, मामला सामना आने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News