बड़ी खबर: मुंबई इंडियन को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 11:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टीमों के स्क्वाड में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।
कॉर्बिन बॉश बने रिप्लेसमेंट
मुंबई इंडियंस ने विलियम्स की जगह दक्षिण अफ्रीका के ही तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश को अपनी टीम में शामिल किया है। बॉश ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक 1 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 5 विकेट, जबकि वनडे में 2 विकेट लिए हैं। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 86 मैचों में 59 विकेट झटके हैं।
गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी शानदार
कॉर्बिन बॉश सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी उपयोगी साबित हो सकते हैं। निचले क्रम में वे तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। इससे पहले वे साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए नेट बॉलर भी रह चुके हैं।
23 मार्च को पहला मुकाबला खेलेगी मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस 23 मार्च को अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। इसके बाद टीम 29 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी।
मुंबई इंडियंस का स्क्वाड (आईपीएल 2025)
कप्तान: हार्दिक पांड्या
अन्य खिलाड़ी: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, रोबिन मिंज, रयान रिकेल्टन, बेवोन जैकब्स, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, कर्ण शर्मा, विग्नेश पुथुर, अर्जुन तेंदुलकर, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टोप्ले, वेंकटा सत्यनारायण, श्रीजीत कृष्णन, मुजीब उर रहमान, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट।