मुंबई काे बारिश से नहीं राहत, विभाग ने जारी की चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2019 - 11:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हर साल बारिश के मौसम में मुंबई को मुसीबत की मार झेलनी पड़ती है। पिछले कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के चलते शहर पानी-पानी हो गया है। अब अगले 2 3 दिन तक भी बारिश से राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है। 

PunjabKesari
मौसम विभाग के अनुसार मुंबई और वहां से सटे हुए क्षेत्रों में बारिश का कहर जारी रहेगा। पुणे मौसम विभाग के निदेशक डॉ अनुपम कश्यपी के मुताबिक भारी बारिश अमूमन 64.5 मिमी से 115.5 मिमी होती है, लेकिन आने वाले 24 घंटे इससे भी ज्यादा बारिश हो सकती है। विभाग ने मुंबई से लगे अरब सागर में आज दोपहर 2:44 बजे हाईटाइड की भी चेतावनी जारी की है। 

PunjabKesari

 दरअसल उत्तर कोंकण में चक्रवातीय परिस्थितियां बन रही हैं। ये सिस्टम अरब सागर से नमी खींच रहा है, जिसके चलते भारी बारिश का खतरा अभी भी बना हुआ है। बता दें कि मानसून की पहली बारिश में ही वित्तीय राजधानी जगह-जगह जलमग्न हो गई थी।  हादसों के चलते कई लोगों की जान भी चली गई थी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News