NCB हिरासत में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को दी पढ़ने के लिए साइंस की किताब, रेस्टोरेंट में खिलाया जा रहा खाना

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 10:06 AM (IST)

मुंबई- मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप में चल रही ड्रग्स पार्टी में गिरफ्तार किए गए फिल्म अभिनेता शारुख खान के बेटे आर्यन खान 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में है, जहां उनसे NCB अधिकारी पुछताछ कर रहे हैं। 
 

आर्यन को साइंस की किताब पढ़ने दी
बता दें कि शारुख खान के बेटे आर्यन बिते शानिवार से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में हैं। वहीं, सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसी ने उन्हें  साइंस की किताब पढ़ने को दी है, जिसकी मांग उन्होंने खुद की थी। 
 

आर्यन को राष्ट्रीय हिंदू रेस्तरां में रोजाना खाना खिलाया जा रहा
इसके अलावा आर्यन खान और अन्य आरोपियों को एनसीबी मुख्यालय के पास राष्ट्रीय हिंदू रेस्तरां में रोजाना खाना खिलाया जा रहा है। ऐसा इसलिए कि कार्यालय परिसर के अंदर घर का खाना खाने की अनुमति नहीं है।
 

इस बीच आर्यन खान और अन्य आरोपियों के मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए गांधी नगर की एक लेबोरेटरी में भेज दिया गया है।
 

जहाज पर छापा मारकर आर्यन खान सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया 
बता देंकि ड्रग रोधी एजेंसी ने इससे पहले शनिवार को गोवा जाने वाले जहाज पर छापा मारकर आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया था। मुंबई के एस्प्लेनेड की मजिस्ट्रेट अदालत ने मामले के सिलसिले में चार और आरोपियों को 11 अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News