''अगर संजय दत्त ने बता दिया होता तो मुंबई 1993 में हुए बम धमाकों को रोका जा सकता था'', उज्ज्वल निकम का बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 02:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मशहूर स्पेशल पब्लिक प्रॉसीक्यूटर और राज्यसभा के मनोनीत सदस्य उज्ज्वल निकम ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में 1993 के मुंबई बम धमाकों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने कहा कि अगर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त समय रहते सच बोल देते तो मुंबई बम धमाकों को रोका जा सकता था और 267 लोगों की जान बच सकती थी।

क्या था मामला?

उज्ज्वल निकम ने एक बातचीत में बताया कि धमाके से ठीक एक दिन पहले अबू सलेम हथियारों से भरी एक वैन लेकर संजय दत्त के घर आया था। संजय ने उस वैन से कुछ हथियार ले लिए थे। हालांकि उन्होंने बाद में ज़्यादातर हथियार लौटा दिए, लेकिन एक AK-47 अपने पास रख ली। निकम के मुताबिक अगर संजय दत्त ने पुलिस को उस वैन की जानकारी दे दी होती, तो पुलिस जांच कर सकती थी और 12 मार्च 1993 को हुए धमाकों को रोका जा सकता था।

संजय दत्त की खामोशी बनी वजह

निकम ने कहा, 'अगर पुलिस को सही समय पर सूचना मिल जाती तो इतनी बड़ी साजिश को रोका जा सकता था। लेकिन संजय दत्त ने चुप्पी साध ली, जिसकी वजह से कई निर्दोष लोगों की जान चली गई।' बता दें कि धमाकों के बाद संजय दत्त को टाडा (TADA) कानून के तहत अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें टाडा से बरी कर दिया गया और सिर्फ आर्म्स एक्ट के तहत दोषी ठहराया गया। उन्हें 5 साल की सजा हुई, जो उन्होंने पुणे की यरवदा जेल में पूरी की। 2016 में उन्हें रिहा कर दिया गया।

जब दोषी ठहराए गए तो क्या हुआ?

निकम ने बताया कि जब कोर्ट ने संजय दत्त को आर्म्स एक्ट के तहत दोषी ठहराया तो उनका चेहरा बदल गया, जैसे वे सदमे में हों। निकम ने कोर्टरूम में उनसे कहा, 'संजय, ऐसा मत करो। मीडिया तुम्हें देख रहा है। तुम एक अभिनेता हो। अगर तुम डर दिखाओगे तो लोग तुम्हें दोषी मान लेंगे। तुम्हारे पास अभी अपील का मौका है।' इस पर संजय दत्त ने सिर्फ इतना कहा – 'जी सर, जी सर' और चुपचाप वहां से चले गए।

निकम ने बताया संजय दत्त को निर्दोष दिल का इंसान

इंटरव्यू में निकम ने यह भी कहा कि कानून के हिसाब से संजय दत्त ने गलती की थी, लेकिन असल में उनका किसी आतंकी गतिविधि में हाथ नहीं था। उन्होंने बंदूक सिर्फ इसलिए रखी क्योंकि उन्हें हथियारों का शौक था। संजय दत्त ने कभी उस AK-47 का इस्तेमाल नहीं किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News