सांसदों के लिए बहुमंजिला आवास बनकर तैयार, पीएम मोदी सोमवार को करेंगे उद्घाटन

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 07:01 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सांसदों के लिए लुटियन जोन में बनाए गए बहुमंजिला आवासों का सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्धाटन करेंगे। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उपस्थित रहेंगे। ये 76 आवास यहां डॉ. बी.डी. मार्ग पर करीब 80 साल से ज्यादा पुराने आठ बंगलों की भूमि को पुन: विकसित करके बनाए गए हैं। इन आवासों के निर्माण पर स्वीकृत राशि से 14 प्रतिशत कम धन खर्च हुआ है और कोविड-19 महामारी के बावजूद यह कार्य निर्धारित समय से पहले पूरा किया गया है। इनका निर्माण करते समय विभिन्न हरित निर्माण पहलों का ध्यान रखा गया है।

इसके तहत फ्लाई ऐश और निर्माण तथा ढहाई गई इमारतों से निकले कचरे से निर्मित ईंटों का इस्तेमाल करने के साथ-साथ थर्मल इन्सूलेशन के लिए दोहरी ग्लेज्ड खिड़कियां और ऊर्जा की बचत करने वाली एलईडी लाइट फिटिंग्स, लाइट कंट्रोल के लिए सेंसर, कम बिजली खपत सुनिश्चित करने के लिए वीआरवी सिस्टम से लैस एयर कंडीशनर, पानी की बचत करने वाली कम बहाव वाली टोटियां, वर्षा जल संचयन व्यवस्था और इमारतों की छतों पर सौर संयंत्र लगाए गए हैं।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News