चार महीनों के बाद मुगल रोड पर ट्रैफिक के लिए फिर बहाल

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 04:53 PM (IST)

पुंछ : ऐतिहासिक मुगल रोड को बुधवार ट्रैफिक के लिए बहाल कर दिया गया। मुगल रोड बर्फबारी के कारण पिछले चार महीने से बंद था। राजोरी-पुंछ के रास्ते जम्मू को शोपियां व पूरे कश्मीर से जोडऩे का काम करने वाला मुगल रोड पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र है। मुगल रोड के चीफ इंजीनियर मोहम्मद अशरफ भट्ट के अनुसार फिलहाल इसे एक तरफा ट्रैफिक के लिए ही खोला गया है। मुगल रोड को भारी बर्फबारी के कारण 1 जनवरी को बंद कर दिया गया था।


उन्होंने बताया कि रास्ता अब साफ है। पुंछ से श्रीनगर की तरफ गाडिय़ों को भेजा जा रहा है। एसएसपी पुंछ रमेश कुमार अंगराल के अनुसार गाडिय़ों को हिदायत दी गई  है कि उन्हें हर हाल में सुबह दस से शाम चार बजे के बीच पीर की गली को क्रास करना है। इसके बाद गाडिय़ों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सडक़ अभी भी फिसलन भरी है और एहतियात बरतने की आवश्यकता है। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News