ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा युवक, मंजर देख थम गई लाेगाें की सांसे!

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2017 - 05:16 PM (IST)

भोपालः मध्यप्रदेश के भोपाल में रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक बड़ी दुर्घटना होने से बची। जानकारी के मुताबिक, यहां एक युवक अचानक मिर्गी का दाैरा पड़ने के कारण ट्रेन से नीचे जा गिरा और प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गया। यह मंजर देख लाेगाें की सांसे मानाें थम सी गई। युवक के गिरते ही ट्रेन को रोक दिया गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों और रेलवे स्टॉफ ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे पटरी के बीच से निकाला। 

'रेलवे की गंभीर लापरवाही'
आरपीएफ स्टॉफ का कहना है कि युवक काे कई बार होश में लाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह बार-बार बेहोश हो जाता था। एेसे में 108 एंबुलेंस को बुलाकर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस दौरान रेलवे की एक गंभीर लापरवाही भी सामने आई। उनका कहना है कि युवक जब बेहोशी की हालत में पटरी और प्लेटफार्म के बीच पड़ा था तब ट्रैक को क्लियर करने के लिए गाड़ी को आगे बढ़ा दिया गया। एेसे में यदि युवक के शरीर में हलचल हो जाती तो उसके साथ बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News