फेसबुक लव स्टोरी का दर्दनाक अंत, UP से MP पहुंची प्रेमिका तो खुला प्रेमी का राज, जानें पूरे मामला
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 10:31 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सोशल मीडिया साइड फेसबुक पर हुई दोस्ती एक विधवा महिला को मुरैना तक खींच लाई, लेकिन प्रेम प्रसंग का यह सिलसिला निराशा और हताशा में बदल गया।
उत्तरप्रदेश के चित्रकूट की रहने वाली 24 वर्षीय महिला, जो दो बच्चों की मां है, अपने प्रेमी से शादी करने के इरादे से मुरैना पहुंची। परंतु प्रेमी सचिन पचौरी पहले से शादीशुदा निकला और परिवार समेत घर छोड़कर भाग गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महिला का विवाह 16 वर्ष की उम्र में हुआ था, लेकिन पति की मृत्यु के बाद वह विधवा हो गई। उसके दो बेटियां हैं।
बीते दिन वह अपनी छोटी बेटी के साथ अचानक मुरैना के उत्तमपुरा स्थित प्रेमी सचिन पचौरी के घर पहुंची और शादी की इच्छा जाहिर की। जब महिला ने शादी की बात परिवार के सामने रखी तो परिजनों ने खुलासा किया कि सचिन पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। इसके बाद सचिन घर पर ताला लगाकर परिवार सहित वहां से फरार हो गया।
पड़ोसियों ने महिला को बच्ची के साथ घर के बाहर बैठा देखा तो स्टेशन रोड थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि फेसबुक दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई थी। एक बार वह सचिन से झांसी में मिली थी, जहां दोनों दो दिन होटल में रुके और शारीरिक संबंध भी बने। यहीं दोनों ने शादी का निर्णय लिया था।
महिला ने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की इच्छा जताई, लेकिन घटना स्थल झांसी का होने से मामला मुरैना पुलिस के अधिकार क्षेत्र से बाहर था। लिहाजा पुलिस ने उसे समझाइश देकर चित्रकूट भेज दिया और वहां की पुलिस को पूरी घटना से अवगत करा दिया।