राज्यों को अब तक 41.99 करोड़ से अधिक वैक्सीन उपलब्ध,  केंद्र ने दी जानकारी

punjabkesari.in Sunday, Jul 18, 2021 - 02:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक 41.99 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके उपलब्ध कराए गए हैं और उनके तथा निजी अस्पतालों के पास अभी 2.56 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 15,75,140 टीके और भेजने की प्रक्रिया चल रही है। 

 

प्रियंका गांधी बोली- हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य भाजपा को हराना, गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान

मंत्रालय ने कहा कि अभी तक सभी स्रोतों से राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को 41,99,68,590 टीके उपलब्ध कराए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि रविवार को सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इनमें से बर्बाद हो चुके टीकों समेत कुल 39,42,97,344 टीकों की खपत हो चुकी है। इसने कहा कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के पास अभी 2,56,71,246 टीके उपलब्ध हैं। 

 

सड़कें साफ करते-करते आशा ने चमका ली अपनी किस्मत, फिल्म से कम नहीं स्वीपर से अफसर बनने की कहानी

स्वास्थ्य मंत्रालय कहा कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत सरकार राज्यों तथा केंद्रशसित प्रदेशों को टीके उपलब्ध कराकर उन्हें समर्थन दे रही है। टीकाकरण अभियान के नए चरण में केंद्र सरकार राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को देश में टीका निर्माताओं से खरीदे जा रहे 75 प्रतिशत टीके नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News