देश के इस राज्य में प्रतिदिन 25 से अधिक लोग डूबते हैं, इनमें से आधे बच्चे होते हैं
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 12:37 AM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल में एक हालिया सर्वेक्षण के अनुसार, प्रदेश में हर दिन औसतन 25 लोगों की डूबने से मौत हो जाती है जिनमें से आधे से अधिक छोटे बच्चे होते हैं।
यह खुलासा चाइल्ड इन नीड इंस्टिट्यूट (सीआईएनआई) और द जॉर्ज इंस्टिट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ की ओर से किए गए एक संयुक्त सर्वेक्षण में हुआ है। सर्वेक्षण के मुताबिक, राज्य में हर साल लगभग 9,000 लोग डूबने से अपनी जान गंवा देते हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता का विषय है।
इस अध्ययन में बताया गया कि एक से नौ वर्ष की उम्र के बच्चे सबसे अधिक संवेदनशील हैं। इस आयु वर्ग में मृत्यु दर प्रति लाख पर 121 पाई गई, जो वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक दरों में से एक है। सीआईएनआई और द जॉर्ज इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ द्वारा किए गए इस सर्वेक्षण के निष्कर्ष शुक्रवार को जारी किए गए।