देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा नए केस, 23 मरीजों की मौत
punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 10:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना वायरस के 17,070 से अधिक नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,34,69,234 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,07,189 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, 23 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,139 पर पहुंच गई है।
आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,07,189 पर पहुंच गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है जबकि covid-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.55 प्रतिशत है। 24 घंटों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,634 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है।