Ahmedabad plane crash: हादसे के बाद 112 से ज़्यादा पायलटों ने ली Sick Leave, संसद में हुआ बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 11:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए एअर इंडिया विमान क्रैश (AI-171) का गहरा असर पायलटों पर पड़ा है। इस हादसे में विमान में सवार और ज़मीन पर मौजूद कुल 260 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई थी। अब इस घटना के बाद एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है: हादसे के महज़ 4 दिन बाद यानी 16 जून को 112 से ज़्यादा पायलट अचानक बीमार पड़ गए और उन्होंने सिक लीव (बीमारी की छुट्टी) ले ली थी।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने संसद में इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एअर इंडिया AI-171 हादसे के बाद कंपनी के सभी फ्लीट के पायलटों की तरफ से सिक लीव के मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गई है।
112 पायलटों ने एक साथ ली छुट्टी
मंत्री ने एक लिखित जवाब में बताया, "एअर इंडिया ने AI-171 हादसे के बाद सभी बेड़े के पायलटों की तरफ से दी गई बीमारी की छुट्टियों में वृद्धि दर्ज की है। 16 जून, 2025 को कुल 112 पायलटों ने बीमारी की सूचना देकर सिक लीव ली थी, जिनमें 51 कमांडर (P1) और 61 फर्स्ट ऑफिसर (P2) शामिल थे।"
संसद में क्यों उठा ये मामला?
अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे के बाद बड़े पैमाने पर चालक दल (पायलट) के अचानक बीमार होने की खबरें सामने आ रही थीं, जिसके बाद संसद में इस मुद्दे पर सवाल किया गया था। इस गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ने पुष्टि की कि अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद पायलटों द्वारा ली गई बीमारी से संबंधित छुट्टियों में वास्तव में वृद्धि देखने को मिली है, और ये छुट्टियाँ सभी की तरफ से 'शॉर्ट नोटिस' पर मांगी गई थीं।
मंत्री की तरफ से यह भी बताया गया कि हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने क्रू मेंबर और एअर ट्रैफिक कंट्रोलर्स के मानसिक स्वास्थ्य को मॉनिटर करने की बात कही थी। इसके साथ ही, हादसे का असर पायलटों पर न पड़े इसके लिए एक विशेष प्रोग्राम शुरू करने की सलाह भी दी गई थी।
12 जून को हुआ था अहमदाबाद में भीषण हादसा
गौरतलब है कि 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद से एअर इंडिया का विमान 787-8 लंदन के लिए उड़ान भरी थी। हालांकि, उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के बाद ये विमान एक हॉस्टल के ऊपर क्रैश हो गया। इस भीषण हादसे में कुल 260 लोग मारे गए थे। इनमें 230 यात्री और 12 क्रू-मेंबर शामिल थे, जबकि बाकी 19 लोग क्रैश साइट पर मौजूद थे।