दुबई एयरशो तेजस क्रैशः UAE ने भारत को भेजा भावनात्मक संदेश, शहीद पायलट को दी श्रद्धांजलि
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 07:25 PM (IST)
International Desk: दुबई एयरशो 2025 में भारतीय वायुसेना के तेजस विमान के क्रैश में पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की शहादत पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भारत के प्रति एकजुटता और गहरी संवेदना व्यक्त की। विदेश मंत्रालय (MEA) ने UAE की इस भावनात्मक प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद दिया। MEA प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने एक्स पर लिखा-"आपकी एकजुटता के लिए धन्यवाद @mofauae। हम UAE सरकार और जनता की भावनाओं की सराहना करते हैं।"UAE के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि दुबई एयरशो के दौरान हुए दुखद विमान हादसे पर वह भारत के साथ खड़ा है और भारतीय पायलट की शहादत से गहरा दुख हुआ है। UAE ने शहीद पायलट के परिवार, भारत सरकार और भारतीय जनता के प्रति संवेदना व्यक्त की।

कैसे हुआ हादसा?
तेजस मार्क-1 विमान शुक्रवार को दुबई एयर शो में 8 मिनट की एरोबेटिक डिस्प्ले कर रहा था। नकारात्मक G-Turn से उबरने में विफल रहने पर विमान तेजी से नीचे गिरा और जोरदार धमाके के साथ जमीन से टकरा गया। विमान में आग लग गई और विंग कमांडर स्याल समय पर इजेक्ट नहीं कर सके। हादसे की वीडियो फुटेज में विमान के गिरते ही काले धुएं का गुबार उठता दिखा। रेस्क्यू टीमें तुरंत पहुंचीं, लेकिन पायलट को बचाया नहीं जा सका।
दूसरा बड़ा हादसा
तेजस के वायुसेना में शामिल होने के दस साल में यह दूसरा बड़ा हादसा है। पिछले साल जैसलमेर के पास तेजस का एक विमान क्रैश हुआ था, जिसमें पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए थे। विंग कमांडर नमांश स्याल का अंतिम संस्कार रविवार को उनके पैतृक गांव पटियालकर (कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश) में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। भारत ने इस शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
