मोरबी पुल हादसाः रूस-अमेरिका से लेकर चीन तक दुनिया ने जताया दुख, वर्ल्ड लीडर्स ने PM मोदी को भेजे ये संदेश

punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2022 - 11:04 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारत में  गुजरात के मोरबी शहर में हुए पुल हादसे पर दुनिया  भर के प्रमुख नेताओं ने दुख जताया है।  चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने  मोरबी पर शोक जताया और  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे शोक संदेश में कहा कि यह समाचार सुनकर ‘स्तब्ध' हूं। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक राष्ट्रपति शी ने अपने संदेश में हादसे पर स्तब्धता जताई है।

PunjabKesari

एजेंसी के मुताबिक, ‘‘चीन  सरकार और जनता की ओर से जिनपिंग ने लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया और उनके परिजनों और घायलों के प्रति संवेदना प्रकट की है।''  इसी दिन चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने भी प्रधानमंत्री मोदी को शोक संदेश भेजा। चीन के स्टेट काउंसिलर और विदेश मंत्री वांग यी ने भी अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर को मोरबी में हुए हादसे को लेकर शोक संदेश भेजा है। वांग ने हादसे में हुई मौतों को लेकर संवेदना व्यक्त की है और पीड़ित परिवारों व घायलों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है।

PunjabKesari

 संयुक्त राष्ट्र-  इसी तरह संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने गुजरात के मोरबी शहर में हुए पुल हादसे पर गहरा शोक जताते हुए पीड़ितों और घायलों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सौराष्ट्र क्षेत्र के मोरबी शहर में बने एक सदी से भी अधिक पुराने पुल को व्यापक मुरम्मत और नवीनीकरण के बाद पांच दिन पहले ही आम लोगों के लिए फिर से खोला गया था। रविवार शाम को इस पर भीड़ अधिक होने के कारण पुल टूट गया और हादसे में अब तक 134 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, “गुजरात के मोरबी में पुल के गिरने की दुखद खबर से महासचिव बेहद दुखी हैं।” बयान में कहा गया है कि गुतारेस ने पीड़ितों के परिजनों, साथ ही भारत सरकार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।  

PunjabKesari

सिंगापुर- इसके अलावा सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने मोरबी हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शोक जताया है। ली ने मोदी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मुझे गुजरात के मोरबी पुल के ढहने और लोगों की मौत होने के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ।'' उन्होंने कहा, ‘‘सिंगापुर सरकार की ओर से मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं और सहानुभूति प्रकट करता हूं।'' सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ मेरी संवेदनाएं भारत के लोगो के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'' 

 

अमेरिका- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी पुल टूटने से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। बाइडेन ने एक बयान में कहा, ‘आज, हमारा दिल भारत के साथ है। जिल और मैं गुजरात के लोगों के शोक में उनके साथ हैं और उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने पुल टूटने के चलते अपने प्रियजनों को खो दिया। अमेरिका और भारत अपरिहार्य साझेदार हैं, हमारे नागरिकों के बीच गहरे संबंध हैं। इस कठिन घड़ी में हम भारतीयों के साथ खड़े रहेंगे और उनका समर्थन करना जारी रखेंगे।’

PunjabKesari

इजरायल- शोक संदेश में इजरायल के प्रधानमंत्री लापिड ने कहा कि गुजरात में कल हुए पुल हादसे के बाद इजरायल के लोगों की संवादनाएं और प्रार्थनाएं भारत के लोगों के साथ हैं। उन्होंने ट्वीट किया है, ‘घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवदेनाए। घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

 

श्रीलंका- राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए संदेश में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि पुल गिरने के दुखद हादसे से वह ‘सदमे में और दुखी हैं।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘श्रीलंका की सरकार और जनता सहित मैं भारत सरकार और भारत की जनता के प्रति, खासतौर से जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। घायलों के जल्दी स्वस्थ्य होने और राहत एवं बचाव कार्य सफलपूर्वक पूरा होने की कामना करता हूं।’

PunjabKesari

नेपाल- नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने गुजरात के मोरबी शहर में एक पुल टूटने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति सोमवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। देउबा ने ट्वीट किया कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा, ‘हम कीमती जिंदगियों को गंवाने पर भारत की सरकार तथा लोगों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के प्रति हैं।’

 

सऊदी अरब- सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी कर गुजरात के मोरबी में हुए हादसे पर शोक जताया है। बयान में कहा गया है, 'भारत के पश्चिमी राज्य गुजरात में एक सस्पेंशन पुल के गिरने के कारण कई लोगों की मौत हुई है। इस हादसे को लेकर विदेश मंत्रालय मित्र देश भारत के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News