पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के नाम पर होगा मोपा एयरपोर्ट का नाम, PM मोदी ने किया उद्घाटन
punjabkesari.in Sunday, Dec 11, 2022 - 07:28 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तरी गोवा के मोपा में ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस नए एयरपोर्ट का नाम पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस एयरपोर्ट टर्मिनल का नाम मेरे प्रिय मित्र मनोहर जी के नाम पर रखा गया है, इस हवाई अड्डे के माध्यम से मनोहर जी अब यहां आने वाले हर व्यक्ति की स्मृति में रहेंगे।
प्रधानमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब अटल जी की सरकार थी तब इस हवाई अड्डे की प्लानिंग की गई थी लेकिन उसके बाद इसके लिए काम ना के बराबर रहा। 2014 में जब हमारी सरकार आई तो इसके लिए तेजी से काम किया। मैंने स्वयं इसकी आधारशीला रखी और आज ये हवाई अड्डा आप सभी के सामने है। उन्होंने कहा कि आज देश आधुनिक सोच के साथ काम कर रहा है और हम इसके नतीजे भी देख सकते हैं। आजादी के बाद से हवाई यात्रा बड़े शहरों तक सीमित थी लेकिन हमने इसे छोटे-छोटे शहरों से जोड़ा। बीते आठ वर्षों में देश में करीब 72 नए एयरपोर्ट तैयार किए गए हैं।
मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एविएशन मार्किट बन चुका है। उड़ान योजना ने जिस प्रकार से मध्यम वर्ग के हवाई सफर को आसान किया है वो वास्तव में किसी यूनिवर्सिटी के रिसर्च का विषय है। जब किसी देश की शक्ति बढ़ती है तो दुनिया उसकी तरफ अधिक आकर्षित होती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के दौरान 'हैरिटेज पर्यटन' को विकसित करने पर भी बल दिया जा रहा है। हम निरंतर अपनी धरोहरों को आकर्षक बनाने का कार्य कर रहे हैं।