Monsoon Session: 17 जुलाई से शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र, 10 अगस्त तक चलने की संभावना

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 01:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे हफ्ते सुरू होने की संभावना है। संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA) की बैठक अगले कुछ दिनों में होने वाली है, जिसमें इसे लेकर फैसला होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीसीपीए की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

 

वहीं सूत्रों के मुताबिक 2023 का मानसून सत्र 17 जुलाई से शुरू हो सकता है और इसके 10 अगस्तक तक चलने की संभावना है। बीते साल 2022 में संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई को शुरू हुआ था।

 

नए संसद भवन में पहला सत्र

मानसून सत्र की एक खासियत यह भी होगी कि नए संसद भवन में होने जा रहा ये पहला सत्र होगा। नया संसद भवन इसकी मेजबानी के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती 28 मई को संसद के नए भवन का उद्घाटन किया था। नए संसद भवन में सभी मंत्रियों को अलग ऑफिस मिलेंगे, जबकि पुराने भवन में केवल 30 कैबिनेट मंत्रियों और कुछ राज्यमंत्रियों को ही ऑफिस मिले थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News