Scholol Closed: राज्य सरकार को 15 जिलों में स्कूलों को बंद करने का फैसला लेना पड़ा... ये है बड़ी वजह
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 10:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में मानसून इस बार अपने रौद्र रूप में सामने आया है। लगातार हो रही तेज़ बारिश ने प्रदेश के कई हिस्सों में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि राज्य सरकार को 15 जिलों में स्कूलों को बंद करने का फैसला लेना पड़ा है। वहीं, कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे आम लोगों की आवाजाही और रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर गहरा असर पड़ा है।
सवाई माधोपुर में पांच फीट पानी, कई इलाके जलमग्न
राज्य के सवाई माधोपुर ज़िले में स्थिति सबसे चिंताजनक है। यहां के कई इलाकों में पानी की गहराई पांच फीट तक पहुंच गई है। NH-552 पर स्थित औगाड़ पुलिया के बह जाने से सवाई माधोपुर से मध्य प्रदेश के श्योपुर जाने वाला मार्ग पूरी तरह ठप हो गया है। भारी जलभराव की वजह से गाड़ियों की रफ्तार भी बेहद धीमी हो चुकी है।
रेल यात्रा भी बनी मुश्किल, पटरियों पर पानी भरा
तेज बारिश के कारण सिर्फ सड़कें ही नहीं, बल्कि रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। कई रेल पटरियां पानी में डूब चुकी हैं, जिससे ट्रेनों का संचालन धीमा या रद्द किया जा रहा है। यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
24 घंटे में तीन इंच तक बारिश, कई नदियाँ और नाले उफान पर
बीते 24 घंटों में बारां, सवाई माधोपुर, भरतपुर और अलवर जैसे जिलों में 1 से 3 इंच तक बारिश रिकॉर्ड की गई है। बांधों और जलाशयों से पानी छोड़े जाने के कारण कई गाँवों और कस्बों का संपर्क मुख्य सड़कों से टूट चुका है। नदी-नालों के उफान पर होने से बाढ़ की स्थिति बन गई है।
एहतियातन स्कूलों में छुट्टियां, ये जिले प्रभावित
राज्य सरकार ने 15 ज़िलों में स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। इनमें शामिल ज़िले हैं:
- अजमेर
- बारां
- झालावाड़
- जैसलमेर
- सवाई माधोपुर
- बांसवाड़ा
- धौलपुर
- खैरथल-तिजारा
- अलवर
- भीलवाड़ा
- टोंक
- कोटा
- उदयपुर
- डीग
कुछ जिलों में छुट्टियां दो दिन के लिए, तो कुछ में तीन दिन तक स्कूल बंद रहेंगे।
मौसम विभाग का अलर्ट: कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि राजस्थान के कुछ हिस्सों में आने वाले दिनों में और भी तेज बारिश हो सकती है।
रेड अलर्ट: कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, भरतपुर, धौलपुर, करौली
ऑरेंज अलर्ट: अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर