School Closed: 28 और 29 जुलाई को सरकारी स्कूलों में रहेगी छुट्टी, प्रशासन ने घोषित किया अवकाश

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 08:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  राजस्थान में मौसम ने करवट ली है और आगामी तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने 28 जुलाई से 30 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते कई जिलों में सुरक्षा और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

धौलपुर, भीलवाड़ा और बांसवाड़ा जिलों में इस वर्षा की तीव्रता को देखते हुए प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में छुट्टी का निर्णय लिया है। साथ ही, इन जिलों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

धौलपुर के जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने बताया कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए है, जबकि स्कूल और आंगनबाड़ी का स्टाफ नियमित रूप से अपनी ड्यूटी निभाएगा। यदि कोई संस्था निर्धारित अवधि के दौरान स्कूल या आंगनबाड़ी केंद्र खोलती पाई जाती है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

भीलवाड़ा जिले में भी 28 और 29 जुलाई को सरकारी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। वहां के जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने भी यही दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन जिलों में भारी बारिश के कारण बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय बेहद जरूरी माना जा रहा है।

इस प्रकार, मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन ने समय रहते कदम उठाकर क्षेत्र के बच्चों को सुरक्षित रखने की कोशिश की है। अब जनता से भी अपील की जा रही है कि वे मौसम की जानकारी पर ध्यान दें और सुरक्षा के नियमों का पालन करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News