School Closed In August 2025: 14 अगस्त के बाद स्कूलों में लगातार 4 दिनों की छुट्टी, जानें डेट

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 04:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में अगस्त 2025 का महीना बच्चों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। इस बार अगस्त में कई खास त्योहार ऐसे दिन पर पड़ रहे हैं जिससे लगातार छुट्टियों का सिलसिला बन गया है। सरकारी स्कूलों, दफ्तरों और बैंकों में इस बार दो बार लगातार छुट्टियां पड़ रही हैं जिससे कर्मचारियों को लंबा आराम मिलेगा।

रक्षाबंधन पर दो दिन की छुट्टी

अगस्त की शुरुआत रक्षाबंधन जैसे पारिवारिक पर्व से हो रही है। 9 अगस्त को रक्षाबंधन शनिवार को पड़ रहा है, जिससे इसके बाद रविवार 10 अगस्त की छुट्टी मिलकर दो दिन का लंबा अवकाश मिल रहा है। इस मौके पर महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा भी मिलेगी, जिससे बहनों को अपने भाइयों से मिलने आने-जाने में आसानी होगी।

स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और चेहल्लुम से बना चार दिन का लंबा वीकेंड

अगस्त का सबसे बड़ा छुट्टियों का सिलसिला 14 अगस्त से शुरू हो रहा है, जो 17 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान तीन प्रमुख त्योहार एक के बाद एक पड़ रहे हैं:

  • 14 अगस्त (बुधवार): चेहल्लुम – इस दिन स्कूलों में छुट्टी रहेगी

  • 15 अगस्त (गुरुवार): स्वतंत्रता दिवस – राष्ट्रीय पर्व पर सभी सरकारी कार्यालय, बैंक और शिक्षण संस्थान बंद

  • 16 अगस्त (शुक्रवार): जन्माष्टमी – भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर अवकाश

  • 17 अगस्त (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

इस तरह 14 अगस्त से लगातार चार दिन तक स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा।

स्कूल और कॉलेज रहेंगे चार दिन बंद

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की अवकाश तालिका के अनुसार 14 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक स्कूल-कॉलेज पूरी तरह बंद रहेंगे। विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए यह चार दिन का लंबा ब्रेक होगा। चेहल्लुम, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी सभी महत्वपूर्ण अवसर हैं, इस वजह से किसी भी संस्थान में पढ़ाई नहीं होगी।

सरकारी कार्यालयों में भी तीन दिन ताले

सरकारी कार्यालयों में 15 और 16 अगस्त को छुट्टी रहेगी, और उसके बाद 17 अगस्त को रविवार होने के कारण लगातार तीन दिन का अवकाश रहेगा। हालांकि 14 अगस्त को चेहल्लुम की छुट्टी सिर्फ स्कूलों में लागू होगी, दफ्तर खुले रहेंगे। लेकिन उसके बाद लगातार तीन दिन दफ्तरों में काम नहीं होगा।

बैंकों में तीन दिन का ब्रेक

बैंकिंग कामकाज पर भी इन छुट्टियों का असर दिखेगा।

  • 15 अगस्त (गुरुवार): स्वतंत्रता दिवस – बैंक बंद

  • 16 अगस्त (शुक्रवार): जन्माष्टमी – बैंक अवकाश

  • 17 अगस्त (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

इस तरह बैंक उपभोक्ताओं को तीन दिन तक बैंक सेवाओं से वंचित रहना पड़ सकता है, इसलिए जरूरी बैंकिंग कार्य पहले ही निपटाना समझदारी होगी।

रक्षाबंधन पर बाजारों में रौनक

जैसे-जैसे रक्षाबंधन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। दुकानों में रंग-बिरंगी राखियां सज चुकी हैं और महिलाएं भाइयों को राखियां भेजने के लिए डाकघरों का रुख कर रही हैं। प्रशासन की ओर से महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा की घोषणा ने त्योहार की तैयारियों को और भी आसान बना दिया है।

अगस्त में अवकाश की प्रमुख तारीखें

तारीख दिन अवकाश का कारण किस-किस को छुट्टी
       
14 अगस्त बुधवार चेहल्लुम केवल स्कूल
15 अगस्त गुरुवार स्वतंत्रता दिवस सभी
16 अगस्त शुक्रवार जन्माष्टमी सभी
17 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News