schools closed: 21 जुलाई, 28 जुलाई और 4 अगस्त को सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, ये है बड़ी वजह

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 03:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सावन का महीना शुरू होते ही शिवभक्तों का उत्साह चरम पर है। इसी धार्मिक उत्सव और भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए बरेली जिला प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सावन के प्रत्येक सोमवार को दिल्ली और बदायूं मार्ग के 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। यह फैसला छात्रों की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।

क्यों लिया गया यह फैसला?
सावन के दौरान हजारों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर गंगाजल भरने जाते हैं। इस यात्रा में दिल्ली और बदायूं राजमार्ग का उपयोग किया जाता है, जिससे भारी भीड़ और जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में छात्रों का स्कूल आना-जाना खतरे से खाली नहीं होता। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने दिल्ली-बदायूं हाइवे के पांच किलोमीटर के भीतर स्थित सभी शैक्षणिक संस्थानों को हर सोमवार बंद रखने का निर्देश जारी किया है।

PunjabKesari

किन तारीखों को रहेंगे स्कूल बंद?
सावन की शुरुआत 11 जुलाई से हुई थी और पहला सोमवार 15 जुलाई को पड़ चुका है। अब शेष सोमवार — 21 जुलाई, 28 जुलाई और 4 अगस्त को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। यह आदेश सरकारी और निजी दोनों ही शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा।

किन संस्थानों पर लागू होंगे आदेश?
यह निर्देश UP बोर्ड, CBSE, ICSE से संबंधित स्कूलों के अलावा तकनीकी संस्थानों, ITI, पॉलिटेक्निक और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों पर भी लागू होगा।

परीक्षाएं होंगी या नहीं?
डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि पूर्व निर्धारित प्रतियोगी परीक्षाएं और विश्वविद्यालय की परीक्षाएं पूर्ववत चलती रहेंगी। यानी सिर्फ रेगुलर शिक्षण कार्य स्थगित रहेंगे, परीक्षा देने वाले छात्रों को तय समय पर केंद्र पर पहुंचना होगा।

अन्य कर्मचारियों की हाजिरी अनिवार्य
शिक्षकों और अन्य शासकीय कर्मचारियों की हाजिरी को लेकर स्पष्ट किया गया है कि वे प्रशासनिक कार्यों के लिए उपलब्ध रहेंगे, केवल छात्रों के लिए छुट्टी घोषित की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News