IMD Heavy Rain Alert: दिखेगा मूसलाधार बारिश का कहर, अगस्त में 18-19-20 व 21 तारीख को इन जगहों पर भीषण बारिश का रेड अलर्ट जारी

punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 04:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश भर में मानसून ने अब अपनी पूरी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 18 से 21 अगस्त तक कई राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाओं और गरज- बिजली के साथ भारी बारिश होगी जिससे बाढ़ और भूस्खलन का खतरा काफी बढ़ जाता है। खासकर पश्चिम भारत के कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश का कहर देखने को मिलेगा। इसके अलावा दक्षिण भारत, पूर्व, मध्य, उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। आइए जानते हैं, किन राज्यों में कब और कैसा मौसम रहेगा, और आपको क्या तैयारी करनी चाहिए।

पश्चिम भारत में बारिश का तांडव: कोंकण, गोवा और गुजरात में बाढ़ का खतरा

मौसम विभाग के अनुसार 18 व 19 अगस्त को कोंकण और गोवा में अत्यधिक भारी बारिश होगी। वहीं, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र में भी इसी दौरान जोरदार बारिश की संभावना है। 19 से 20 अगस्त तक गुजरात में भी भारी बारिश होगी जो बाढ़ और जलभराव की स्थिति पैदा कर सकती है। मुंबई सहित कोंकण, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के लिए 18 से 21 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट है। इन इलाकों में तेज हवा चलने की संभावना भी है, जिसकी गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन और आम जनता दोनों को सावधानी बरतनी जरूरी है।

दक्षिण भारत में बारिश की दस्तक: कर्नाटक, तेलंगाना और केरल में भारी बारिश का खतरा

दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 17 और 18 अगस्त को भारी बारिश होगी। तेलंगाना में खासकर 18 अगस्त को अत्यधिक भारी वर्षा का अनुमान है। केरल, माहे और रायलसीमा में भी 18 से 20 अगस्त तक भारी बारिश जारी रहेगी, और 18 अगस्त को केरल में बहुत भारी बारिश हो सकती है। इन इलाकों में तेज हवाओं और गरज- बिजली के साथ बारिश होगी, जिससे कहीं कहीं जलभराव और सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहेगा। इसलिए लोगों को बाहर निकलते समय सतर्क रहना चाहिए।

पूर्व और मध्य भारत में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी

पूर्व भारत के ओडिशा और छत्तीसगढ़ में 18 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अगले सात दिन लगातार बारिश हो सकती है। ओडिशा में 18 से 19 अगस्त और 22 से 23 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा। बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी 19 से 23 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। किसानों, यात्रियों और स्थानीय प्रशासन को इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश का प्रभाव रहेगा

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में 17 से 19 अगस्त तक भारी बारिश होगी। हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में 18 और 22 से 23 अगस्त तक बहुत भारी बारिश का खतरा है। पूर्वोत्तर के राज्यों असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 20 से 23 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश होगी। इन क्षेत्रों में बारिश के कारण भूस्खलन और जलभराव का खतरा रहता है, इसलिए वहां के निवासियों को सतर्क रहना जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News