Rain Alert: अगले 2 दिनों तक दिखेगा बारिश का कहर, दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल; IMD अर्लट जारी
punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 01:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क : देश के कई हिस्सों में मॉनसून ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। भारी बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं, वहीं पहाड़ी राज्यों में लैंडस्लाइड और बादल फटने जैसी घटनाएं लोगों की जिंदगी को मुश्किल में डाल रही हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को भी कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। वहीं पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ जिलों में भी तेज बारिश का अनुमान जताया गया है।
दिल्ली-NCR में छाए घने बादल
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी मॉनसून सक्रिय है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से मंगलवार तक दिल्ली-NCR में घने बादल छाए रहेंगे और कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। रविवार की सुबह दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है।
उत्तर प्रदेश के लिए भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में रविवार से 2 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी के प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश का अनुमान है। राज्य के अन्य जिलों में भी तेज हवाओं और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
हरियाणा के 13 जिलों में अलर्ट
हरियाणा में भी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के 13 जिलों जिनमें रोहतक, करनाल, हिसार और गुरुग्राम शामिल हैं वहां तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
बिहार के सहरसा, सुपौल, मधेपुरा और भोजपुर सहित कई जिलों में रविवार को भारी बारिश की संभावना है। राज्य के कई क्षेत्रों में वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी भी दी गई है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है।
मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रों में भी अलर्ट
मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने मराठवाड़ा, विदर्भ और कोंकण क्षेत्रों में भी रविवार को बारिश की संभावना जताई है। नागपुर और पुणे में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है।