कॉन्फ्रेंस में मोदी को लगी चाय की तलब, किरन रिजिजू ने दे डाली ये सलाह

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 01:52 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ दिन पूर्व अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक सम्मेलन में शामिल होने के लिए ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकेडमी गए थे। कॉन्फ्रेंस के दौरान मोदी को चाय की तलब लगी तो उन्होंने इसकी मांग की। केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू मोदी के साथ ही बैठे हुए थे। जब पीएम ने चाय मांगी तो रिजिजू ने उन्हें ग्रीन टी पीने की सलाह दे डाली। इस पर मोदी ने तुरंत रिजिजू को जवाब दिया, नहीं देसी लाइए। उन्होंने कहा कि वे देसी चाय से ज्यादा खुश होंगे, जिसमें दूध और चीनी रहती है।
PunjabKesari
बता दें कि इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने देश की सुरक्षा के मुद्दों को लेकर बातचीत की। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा “टेकनपुर में अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक सम्मेलन को संबोधित किया। पिछले तीन सालों में इन सम्मेलन के पदार्थ और प्रकृति में तेजी से बदलाव आया है। इस नए फॉर्मेट में विचारों और विचार-विमर्श की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है।” इसके साथ ही पीएम मोदी ने साईबर सिक्यूरिटी को लेकर भी बातचीत की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News