पीएम मोदी ने 'अजमेर शरीफ दरगाह' पर चढ़ाने के लिए भेजी चादर

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 06:49 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर की ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाने के लिए शनिवार को एक चादर भेजी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ आने वाले दिनों में 807वें उर्स के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाने के लिए एक चादर सौंपी।’’


अजमेर शरीफ दरगाह के दोनों ‘अंजुमनों’ और अजमेर शरीफ दरगाह कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने उन्हें चादर सौंपी। इस प्रतिनिधिमंडल में अजमेर शरीफ दरगाह के ‘अंजुमनों’ और अजमेर शरीफ दरगाह कमेटी के प्रमुख शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, उन्होंने ‘दस्तारबंदी’ से प्रधानमंत्री का स्वागत किया और देश में शांति, सुरक्षा और भाइचारे की दुआ की। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी इस दौरान मौजूद थे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News