500 वाला मोदी का फोटो स्टैंड 1 करोड़ में नीलाम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 04:42 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी की महत्वपूर्ण योजना नमामि गंगे परियोजना के लिए निधि जुटाने के मकसद से उनको पिछले 6 महीनों में मिले उपहारों की ऑनलाइन नीलामी शुरू हो गई है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी द्वारा मोदी को उपहार में दिए गए चांदी के कलश की नीलामी 1 करोड़ रुपए में हुई। इसका बेस प्राइस 18,000 रुपए था। 
PunjabKesari
कलश के अलावा एक और वस्तु जो 1 करोड़ रुपए में बिकी वह था मोदी का फोटो स्टैंड। फोटो स्टैंड में गुजराती में पी.एम. मोदी का संदेश लिखा हुआ है और इसका बेस प्राइस केवल 500 रुपए था। पी.एम. मोदी को मिले उपहारों की यह दूसरी नीलामी है। जनवरी में इसी तरह की नीलामी आयोजित की गई थी जिसमें 4000 से अधिक बोली लगाने वाले थे।
PunjabKesari
51 लाख में बिकी मूर्ति
काफी अधिक राशि में बिकने वाले स्मृति चिन्हों में एक धातु की मूर्ति शामिल है जिसमें गाय अपने बछड़े को दूध पिला रही है। इसका बेस प्राइस 1500 रुपए था, जिसकी बोली 51 लाख रुपए तक लगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News