यूपी को मोदी बड़ा तोहफा, राहुल के गढ़ में लगाएंगे असॉल्ट राइफल संयंत्र

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 12:26 AM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्र ने आज आयुध निर्माणी बोर्ड और रूसी संयुक्त उद्यम फर्म द्वारा बनाई जाने वाली कलाश्निकोव राइफलों को 7.47 लाख की मंजूरी दी है। जानकारी के अनुसार यह संयंत्र उत्तर प्रदेश में अमेठी के पास स्थापित किया जाएगा। 

गौरतलब है कि 70 साल पहले मिखाइल कलाश्निकोव ने एके-47 सेमी-ऑटोमेटिक राइफल का विकसित कर रूसी अधिकारियों को सौंपा था। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान रूस के पास बेहतर तोपें तो थीं लेकिन उसके पास सैनिकों के लड़ने के लिए जर्मनी जैसे बेहतर राइफल नहीं थे। ऐसी स्थिति में कलाश्निकोव ने ऑटोमेटिक राइफल विकसित किया। यह राइफल आज भी लोकप्रिय है और 106 देशों की सेनाओं में इस्तेमाल किया जा रहा है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News