Lok Sabha Election 2024: मोदी सरकार की इस स्कीम में राहुल गांधी ने किया निवेश, चुनावी हलफनामे में बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2024 - 05:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर वायनाड से चुनावी पर्चा दाखिल कर दिया है। राहुल गांधी ने अपने चुनावी हलफनामे में बड़ा खुलासा किया है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, राहुल गांधी की चल संपत्ति 9,24,59,264 रुपये की है, जबकि अचल संपत्ति करीब 11,14,02,598 रुपये है। इस हिसाब से देखें तो उनके पास कुल संपत्ति 20,38,61,862 रुपये है. हालांकि राहुल गांधी पर करीब 49.79 लाख रुपये का कर्ज है।

राहुल गांधी ने अपने इनकम के साथ ही शेयर और म्यूचुअल फंड में निवेश का खुलासा किया। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में 25 कंपनियों के शेयर हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में भी निवेश किया है। यह योजना मोदी सरकार में शुरू हुई।

कब शुरू हुई थी सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड योजना 
पीएम मोदी की सरकार में पहली बार नवंबर 2015 में RBI ने बाजार से सस्‍ता सोना खरीदने के लिए इस स्‍कीम की शुरुआत की थी। सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड योजना 8 साल के लिए गोल्‍ड में निवेश का मौका देती है। इस स्‍कीम के तहत सालाना 2.50%  का रिटर्न फिक्‍स्‍ड है। इसके बाद मार्केट में उतार और चढ़ाव के हिसाब से रिटर्न मिलता है। मतलब जितना ज्‍यादा सोना महंगा होगा, उतना ज्‍यादा रिटर्न मिलेगा।

30 नवंबर 2023 को इस स्‍कीम की पहली किस्‍त मैच्‍योर हो गई थी। इसने आठ साल के दौरान 12.9 फीसदी का ब्‍याज दिया था। राहुल गांधी का सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) में 15.27 लाख रुपये का निवेश है। गांधी के पास PPF अकाउंट में 61.52 लाख रुपये और 4.20 लाख रुपये प्राइस का 333.30 ग्राम सोना भी है। 

राहुल ने इन शेयरों में लगाया है पैसा 
कांग्रेस नेता के स्‍टॉक पोर्टफोलियो में ITC,ICICI बैंक, अल्काइल एमाइन्स, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, दीपक नाइट्राइट, डिवीज लैबोरेटरीज, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और टाइटन कंपनी शामिल हैं। बता दें, राहुल गांधी ने पहला चुनाव 2004 में लड़ा था, तब उनकी कुल संपत्ति 55 लाख रुपये थी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News