मोदी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, यूजर्स ने दिए ऐसे फनी कैप्शन

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2017 - 04:45 PM (IST)

नई दिल्लीः फिलीपींस में चल रहे 31वें आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मनीला पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ। आसियान के 10 सदस्य देशों के अलावा चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

मनीला में सभी ने मिलकर रात्रि भोज किया और एक-दूसरे से काफी देर तक बातचीत की। वहीं इस दौरान पीएम मोदी सभी नेताओं के साथ खड़े थे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी वहां मौजूद थे। मोदी इशारे से कुछ समझा रहे हैं।

पीएम मोदी सभी नेताओं की बातचीत करते की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फेसबुक पर किसी ने शेयर कर इस पर कैप्शन देने को कहा। इस पर यूजर्स ने काफी फनी कमेंट्स किए।

किसी ने लिखा कि पीएम मोदी ट्रंप और वहां मौजूदा नेताओं से पूछ रहे हैं कि क्या सभी ने अपना आधार लिंक करवा लिया है। फेसबुक पर एक शख्स ने लिखा सुन लो, मंदिर वहीं बनाएंगे। वहीं एक यूजर ने चुटकी ली और तस्वीर के जरिये राहुल गांधी पर तंज कसा। ट्विटर पर एक यूजर ने इस पर फोटो पर तंज कसा है और लिखा है।, ‘खूब जमेगा रंग जब मिल बैठेंगे दो यार…. एक सनकी और एक संघी।’

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News