'दिल्ली के दिल में मोदी, चुनाव में हमने इतिहास रच दिया', कार्यकर्ताओं से बोले जेपी नड्डा
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 06:57 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_40_569441556naada.jpg)
नेशनल डेस्क: नेशनल डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज इस ऐतिहासिक क्षण पर मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देना चाहता हूं। पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक के बाद एक विजयी हो रही है। दिल्ली चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं ने अथक मेहनत की और हमने इतिहास रच दिया।
दिल्ली के दिल में मोदी हैं- जेपी नड्डा
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "लोकसभा में दिल्ली की जनता ने भाजपा को सभी 7 सीटों पर जिताया और इस विधानसभा चुनाव में आपने हमें 48 सीटों पर जिताया, संदेश स्पष्ट है - 'दिल्ली के दिल में मोदी हैं'।"
#WATCH | On party's victory in #DelhiElections2025, Union Minister and BJP National President JP Nadda says, "In the Lok Sabha, the people of Delhi made BJP win all 7 seats and in this assembly election you made us win 48 seats, the message is clear - 'Delhi ke Dil mein Modi… pic.twitter.com/VGBbJChPB5
— ANI (@ANI) February 8, 2025
दिल्ली के दिल में मोदी हैं- जेपी नड्डा
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "लोकसभा में दिल्ली की जनता ने भाजपा को सभी 7 सीटों पर जिताया और इस विधानसभा चुनाव में आपने हमें 48 सीटों पर जिताया, संदेश स्पष्ट है - 'दिल्ली के दिल में मोदी हैं'।" राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, "उन्होंने (आप) शिक्षा के नाम पर लोगों को गुमराह किया। इन चुनावों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि दिल्ली के लोगों को ऐसी (आप) पार्टी की जरूरत नहीं है। 'आप-दा' झूठ की फैक्ट्री और भ्रष्टाचार करने के नए तरीके खोजने की फैक्ट्री है।"
#WATCH | Union Minister and BJP National President JP Nadda says "There is a party which is consistent in its score. When the election comes, the result will be zero. Whether it is the 2014 Lok Sabha, 2015 Vidhan Sabha, 2019 Lok Sabha, 2020 Vidhan Sabha, 2024 Lok Sabha, or 2025… pic.twitter.com/QXMvk6VRcn
— ANI (@ANI) February 8, 2025
लोकसभा हो या विधानसभा, कांग्रेस शून्य रही- जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, "एक पार्टी है जो अपने स्कोर में सुसंगत है। जब चुनाव आएगा, तो परिणाम शून्य होगा। चाहे वह 2014 का लोकसभा हो, 2015 का विधानसभा हो, 2019 का लोकसभा हो, 2020 का विधानसभा हो, 2024 का लोकसभा हो या 2025 का विधानसभा हो, कांग्रेस शून्य रही है।"
इससे पहले के अपडेट के मुताबिक, पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए बीजेपी दफ्तर पहुंच गए हैं। जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को रिसीव किया। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और मनोज तिवारी ने माला पहनाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पीएम मोदी के अलावा जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी हेडक्वार्टर में मौजूद हैं।