गोलियां की तड़तड़ाहट से गूंज गई दिल्ली की सड़क, दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर मौत के घाट उतारा
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 11:42 AM (IST)

नेशलन डेस्क: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज गया पूरा दिल्ली। दिन दहाड़े बीच सड़क पर दनादन गोलियां चलीं और देखते ही देखते पूरा इलाका दहशत में आ गया। राजधानी के पश्चिम विहार इलाके में शुक्रवार को हुए इस शूटआउट ने सबको चौंका दिया। बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को निशाना बनाते हुए गोलियों से छलनी कर दिया और मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। यह सनसनीखेज वारदात स्टेट बैंक नगर क्षेत्र में हुई। बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति अपनी फॉर्च्यूनर कार में बैठे हुए थे तभी बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
हत्या के बाद फरार हो गए हमलावर
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बड़ी ही आसानी से मौके से फरार हो गए। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, बदमाश गायब हो चुके थे। फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों में दहशत फैल गई और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है और पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है।
वारदात ने खड़े किए कई सवाल
प्रॉपर्टी डीलर की इस तरह से हत्या कई सवाल खड़े कर रही है। क्या यह मामला आपसी रंजिश का है? क्या इसमें कारोबारी विवाद है या फिर कोई और कारण? पुलिस इन सभी बिंदुओं पर काम कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
इलाके में डर का माहौल
वारदात के बाद से इलाके के लोगों में खौफ का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि अपराधियों को सज़ा मिल सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।