ट्विटर पर फूटा लाेगाें का गुस्सा, बोले- #मोदी_हटाओ_देश_बचाओ
punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2016 - 05:39 PM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी से जहां कई लाेग खुश है, ताे दूसरी तरफ इस फैसले के खिलाफ भी कई लोगों का गुस्सा साफताैर पर देखने काे मिल रहा है। नोटबंदी के 18 दिन बीत जाने के बाद भी बैंकों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोशल मीडिया पर भी लाेगाें का गुस्सा देखने काे मिल रहा हैं। सोशल मीडिया पर आज #मोदी_हटाओ_देश_बचाओ ट्रेंड कर रहा था, जिसपर लोग मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे थे।
पढ़े लाेगाें के कमेंट्सः-
1) @kamyamht
पुराने नोट से डीजल पैट्रोल खरीद सकते हो लेकिन राशन नही क्योंकि डीजल पैट्रोल अंबानी का है मगर राशन किसान का है मनोरोगी #मोदी_हटाओ_देश_बचाओ
पुराने नोट से डीजल पैट्रोल खरीद सकते हो लेकिन राशन नही क्योंकि डीजल पैट्रोल अंबानी का है मगर राशन किसान का है मनोरोगी #मोदी_हटाओ_देश_बचाओ
— काम्या ट्वीट्स (@kamyamht) November 26, 2016
2) @RaajnathSing
किसी ने पूछा आजकल ख़ोट्टे सिक्के नहि चलते हमने बोला ऐसा मज़ाक़ ठीक नहि आजकल तो वोहि देश चला रहे हैं #मोदी_हटाओ_देश_बचाओ
किसी ने पूछा आजकल ख़ोट्टे सिक्के नहि चलते हमने बोला ऐसा मज़ाक़ ठीक नहि आजकल तो वोहि देश चला रहे हैं #मोदी_हटाओ_देश_बचाओ @AAPforINDIA
— पत्रकार 🍌🍌 (@RaajnathSing) November 26, 2016
3) @Abhishe71129341
मोदीजी 18वा दिन है आज, 50वे दिन जनता को क्या जवाब दोगे ?
मोदीजी 18वा दिन है आज, 50वे दिन जनता को क्या जवाब दोगे ?#मोदी_हटाओ_देश_बचाओ @JoinAAP @beingAAPian @AbhinavAAP @LambaAlka @AamAadmiParty
— Abhishek aap (@Abhishe71129341) November 26, 2016
4) @Susmita_AAP
लाखों-करोड़ों का तो पता नहीं मोदी की नज़र गरीबों के दस-बीस हज़ार पर .... वाह रे मोदी सरकार !! #मोदी_हटाओ_देश_बचाओ
लाखों-करोड़ों का तो पता नहीं मोदी की नज़र गरीबों के दस-बीस हज़ार पर .... वाह रे मोदी सरकार !!#मोदी_जन_निधन_योजना #मोदी_हटाओ_देश_बचाओ
— HANG THE RAPISTS (@Susmita_AAP) November 26, 2016
5) @Abhishe71129341
मोदी ने अच्छी भली कमाती जनता को बैंकों के सामने भिखारियों की तरह खड़ा कर दिया है।
मोदी ने अच्छी भली कमाती जनता को बैंकों के सामने भिखारियों की तरह खड़ा कर दिया है। #मोदी_हटाओ_देश_बचाओ @JoinAAP @AbhinavAAP @AamAadmiParty
— Abhishek aap (@Abhishe71129341) November 26, 2016
6) @shyambsharmaji
नोटबंदी घोटाले की पोल खुलने के बाद से मोदी परेशान है, और अब घबरा कर और गलतियाँ करने लगे हैं।
नोटबंदी घोटाले की पोल खुलने के बाद से मोदी परेशान है, और अब घबरा कर और गलतियाँ करने लगे हैं।#मोदी_हटाओ_देश_बचाओ
— Shyam Babu Sharma (@shyambsharmaji) November 26, 2016
7) @i_neelshah
लाइन में लग के जिस PM को चुना, आज उसी PM की वजह से भूखे प्यासे लाइन में लगे हैं।
लाइन में लग के जिस PM को चुना,
— Neel Shah (@i_neelshah) November 14, 2016
आज उसी PM की वजह से भूखे प्यासे लाइन में लगे हैं।#मोदी_हटाओ_देश_बचाओ !!!
8) @ranshafi
आम जनता परेशान है तो किसी भी #BJP, #RSS या बाबा का जुबान नहीं खुल रहा है सबको साँप सुंघ गया है
आम जनता परेशान है तो किसी भी #BJP, #RSS या बाबा का जुबान नहीं खुल रहा है सबको साँप सुंघ गया है#मोदी_हटाओ_देश_बचाओ@ndtvindia@AamAadmiParty
— Rizwan Ali Shafi (@ranshafi) November 12, 2016
9) @sumeet_patni
जवाब नहीं तो रोना ओर भाग जाना
क्या ये शोभा देता है?लोगों को कालेधन के साथ स्विस बैंक,पनामा,विजय,ललित,शरद और रेड्डी चाहिए #मोदी_हटाओ_देश_बचाओ
जवाब नहीं तो रोना ओर भाग जाना
— @sumeet_patni (@sumeet_patni) November 26, 2016
क्या ये शोभा देता है?लोगों को कालेधन के साथ स्विस बैंक,पनामा,विजय,ललित,शरद और रेड्डी चाहिए #मोदी_हटाओ_देश_बचाओ pic.twitter.com/VrpK4RTMCC