ट्विटर पर फूटा लाेगाें का गुस्सा, बोले- #मोदी_हटाओ_देश_बचाओ

punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2016 - 05:39 PM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी से जहां कई लाेग खुश है, ताे दूसरी तरफ इस फैसले के खिलाफ भी कई लोगों का गुस्सा साफताैर पर देखने काे मिल रहा है। नोटबंदी के 18 दिन बीत जाने के बाद भी बैंकों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोशल मीडिया पर भी लाेगाें का गुस्सा देखने काे मिल रहा हैं। सोशल मीडिया पर आज #मोदी_हटाओ_देश_बचाओ ट्रेंड कर रहा था, जिसपर लोग मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे थे।

पढ़े लाेगाें के कमेंट्सः-

1) @kamyamht 
पुराने नोट से डीजल पैट्रोल खरीद सकते हो लेकिन राशन नही क्योंकि डीजल पैट्रोल अंबानी का है मगर राशन किसान का है मनोरोगी #मोदी_हटाओ_देश_बचाओ
 



2) @RaajnathSing 
किसी ने पूछा आजकल ख़ोट्टे सिक्के नहि चलते हमने बोला ऐसा मज़ाक़ ठीक नहि आजकल तो वोहि देश चला रहे हैं  #मोदी_हटाओ_देश_बचाओ 



3) @Abhishe71129341 
मोदीजी 18वा दिन है आज, 50वे दिन जनता को क्या जवाब दोगे ?



4) @Susmita_AAP  
लाखों-करोड़ों का तो पता नहीं मोदी की नज़र गरीबों के दस-बीस हज़ार पर .... वाह रे मोदी सरकार !! #मोदी_हटाओ_देश_बचाओ
 



5)  ‏@Abhishe71129341  
मोदी ने अच्छी भली कमाती जनता को बैंकों के सामने भिखारियों की तरह खड़ा कर दिया है।



6) @shyambsharmaji  
नोटबंदी घोटाले की पोल खुलने के बाद से मोदी परेशान है, और अब घबरा कर और गलतियाँ करने लगे हैं।



7) @i_neelshah  
लाइन में लग के जिस PM को चुना, आज उसी PM की वजह से भूखे प्यासे लाइन में लगे हैं।
 



8) @ranshafi  
आम जनता परेशान है तो किसी भी #BJP, #RSS या बाबा का जुबान नहीं खुल रहा है सबको साँप सुंघ गया है


9) @sumeet_patni  
जवाब नहीं तो रोना ओर भाग जाना
क्या ये शोभा देता है?लोगों को कालेधन के साथ स्विस बैंक,पनामा,विजय,ललित,शरद और रेड्डी चाहिए #मोदी_हटाओ_देश_बचाओ


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News