''अलविदा कहते वक्त उसने मेरी हथेली पर अपनी उंगलियों से...'', इस एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 01:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका नाम मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी के साथ जोड़ा जा रहा है। हाल ही में दोनों ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें आशीष एली को गोद में उठाए हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
पहले भी जुड़ चुका है सलमान खान से नाम
इससे पहले भी एली का नाम बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ जोड़ा जा चुका है। हालांकि, एली ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए साफ कहा था कि सलमान उनके गाइड और अच्छे दोस्त हैं, और उनके बीच किसी भी तरह का रोमांटिक रिश्ता नहीं है।
एक पुराने अनुभव ने किया था हैरान
एली ने अपने करियर की शुरुआत में कुछ कड़वे अनुभव भी साझा किए हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जब मैं नई थीं, तो कुछ डायरेक्टर्स के साथ मीटिंग्स के दौरान उन्हें अजीब हरकतों का सामना करना पड़ा। एक इंटरव्यू में एली ने बताया, 'जब मैं कुछ मीटिंग्स के लिए गई थी और अलविदा कहते वक्त डायरेक्टर्स से हाथ मिलाया, तो उन्होंने मेरी हथेली पर उंगलियों से स्क्रैच किया। ये पहले भी कुछ लोग कर चुके थे, लेकिन मुझे तब समझ नहीं आया कि इसका क्या मतलब है।' एली ने आगे कहा, 'बाद में मैंने अपने एक दोस्त से पूछा कि क्या इंडिया में हाथ मिलाने के बाद ऐसा करना सामान्य है? दोस्त ने मुझे बताया कि यह संकेत होता है कि सामने वाला आपके साथ सोना चाहता है। यह जानकर मैं चौंक गई। फिर मैंने पिछली सारी ऐसी घटनाओं को याद किया, जिस-जिस ने ऐसा किया था और समझ आया कि मैं कितनी भोली थी।'
बी-ग्रेड फिल्मों के ऑफर भी ठुकराए
एली ने बताया था कि उनकी पहली फिल्म मिक्की वायरस से पहले उन्हें तीन और फिल्मों के ऑफर मिले थे, लेकिन उन्होंने इन फिल्मों को करने से मना कर दिया था। एली को लगा था कि ये फिल्में B-Grade या C-Grade हो सकती हैं और उन्हें उस वक्त सही महसूस नहीं हुआ।
फिल्मों से लेकर निजी जीवन तक चर्चा में रहती हैं एली
एली अवराम अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ज़िंदगियों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। जहां एक ओर उनका नाम कई चर्चित चेहरों के साथ जोड़ा जाता है, वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपने करियर के दौरान कई मुश्किलों का भी सामना किया है। एली का बेबाक अंदाज़ और अपने अनुभवों को खुलकर साझा करना उन्हें बाकी अभिनेत्रियों से अलग बनाता है।