मोदी सरकार का बड़ा फैसला, गाय नहीं अब पैकेट वाला दूध पिएंगे सैनिक

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2017 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार के एक नए फैसले से देश में फिर से राजनीति गर्मा  सकती है। दरअसल रक्षा मंत्रालय ने देश में 39 सैन्य फार्म बंद करने का आदेश दिया है। सरकार ने जिन फार्म को बंद करने का आदेश दिया है उसमें देश की सबसे अच्छी नस्ल की गाय मौजूद हैं। ऐसे में अब सैनिको को गाय का नहीं बल्कि पैकेटों का दूध पीने को मिलेगा।
PunjabKesari
2500 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी
बंद किए जा रहे फार्मों में लगभग 20 हजार गाय हैं और यहां करीब 2500 कर्मचारी काम करते हैं। सरकार के इस फैसले के बाद उनकी नौकरी पर भी सीधे तौर पर असर पड़ेगा। बता दें कि पिछले माह ही कैबिनेट की कमेटी ने सेना को आदेश जारी कर 3 माह के अंदर इन गोशालाओं को बंद करने को कहा था।
PunjabKesari
सैनिक पिएंगे पैकेट का दूध
 सरकार का मानना है कि चूंकि देश में अब प्राइवेट डेयरी या दूध का कारोबार इतना बड़ा हो गया है कि सेना को खुद की फार्म की आवश्यकता नहीं है। सेना को अब उन प्राइवेट डेयरी के जरिए दूध मुहैया कराया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक सेना में गोशाला के भ्रष्टाचार को लेकर कई मामले सामने आए थे। सरकार के इस फैसले को उससे भी जोड़कर देखा जा रहा है।
PunjabKesari
20 हजार गायों का क्या होगा
सरकार के इस फैसले से जिन 39 फर्मों पर फर्क पड़ेगा उनमें-मेरठ, झांसी, कानपुर, अंबाला समेत कई बड़े शहरों की फार्म हैं। वहीं सरकार के इस फैसले के बाद सबसे बड़ा सवाल खड़ा हुआ है कि आखिर इन 20 हजार गायों का क्या होगा। Indian Council of Agricultural Research (ICAR) के वैज्ञानिकों का कहना है कि देश में किसी और फार्म के पास इतनी क्षमता नहीं है कि वह 20000 गायों का पालन-पोषण कर सके। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी को घेरने का विपक्ष को नया मुद्दा मिल गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से गौ रक्षा के नाम पर बवाल मचा हुआ है। गाय के नाम पर अब तक कई मौते हो चुकी हैं तो कइयों के साथ मारपीट का मामले सामने आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News