मोदी सरकार की नीतियों के चलते भारत खो देगा कश्मीर : चिदंबरम

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2017 - 01:30 PM (IST)

नई दिल्ली : कश्मीर पर बयान देकर पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। चिदंबरम ने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से हम कश्मीर को खो देंगे। चिंदबरम का कहना है कि केंद्र सरकार जिस तरह से वहां के लोगों को कुचल रही है। उसकी वजह से ही कश्मीर में विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में कश्मीर में पत्थरबाजी में काफी कमी आ गई थी जबकि एनडीए की सरकार में विरोध प्रदर्शन एक बार फिर तेज हो गई है।

वहीं, चिंदबरम के बयान की केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने निंदा की। नायडू ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री का ऐसा बयान देना उचित नहीं है। शुक्रवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भी कश्मीर को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद फारूक अब्दुल्ला के बयान पर बवाल खड़ा हो गया। फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि कश्मीर में सक्रिय आतंकी विधायक या सांसद बनने के लिए नहीं बल्कि अपने हक के लिए कुर्बानी दे रहे हैं। फारूक ने कहा कि कश्मीरी यूवा इस वतन की आजादी के लिए जान दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News