दलाई लामा पर मोदी सरकार के फैसले से भड़क सकता है चीन

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2016 - 11:40 AM (IST)

नई दिल्‍लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने तिब्‍बती धर्मगुरु दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश दौरे को हरी झंडी दे दी है। भारत के इस कदम से चीन की नाराजगी बढ़ सकती है। चीन चंद दिनों पहले ही भारत में अमरीका के राजदूत रिचर्ड वर्मा के नॉर्थ-ईस्ट के इस राज्य के दौरे पर विरोध जता चुका है। 

पहले भी जता चुका है विरोध
चीन का कहना था कि वह वर्मा के अरुणाचल प्रदेश दौरे का सख्त विरोध करता है, क्योंकि यह भारत और चीन के बीच विवादास्पद क्षेत्र है। वर्मा ने तवांग फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया था। हालांकि, विदेश मंत्रालय ने चीन की उस आपत्ति को खारिज करते हुए था कि यह राज्य भारत का अभिन्‍न हिस्सा है। चीन ने 2009 में भी दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश दौरे का विरोध किया था। बता दें कि चीन अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा करता है और इसे भारत का हिस्सा नहीं मानता है। वह राज्य के 83,500 वर्ग किलोमीटर पर अपना दावा जताता है।


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News