ट्विटर पर माेदी सरकार की खिचाई, ट्रेंड में आया  #BJP_को_दाग_पसंद_है

punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2017 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्लीः सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर #bjp_को_दाग_पसंद_है हैशटैग टॉप ट्रेंड्स में शामिल है। लोग इस हैशटैग के जरिए पीएम मोदी और भाजपा की जमकर खिंचाई कर रहे हैं। इस हैशटैग के जरिए जहां कुछ यूजर्स माेदी सरकार के काम की अालाेचना कर रहे हैं, ताे वहीं कुछ यूजर्स ने इस ट्रेंड काे निराधार बताते हुए माेदी सरकार के काम की प्रशंसा की है।

अाईए एक नजर डाले इन ट्वीट्स परः-

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News