ट्विटर पर माेदी सरकार की खिचाई, ट्रेंड में आया #BJP_को_दाग_पसंद_है
punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2017 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्लीः सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर #bjp_को_दाग_पसंद_है हैशटैग टॉप ट्रेंड्स में शामिल है। लोग इस हैशटैग के जरिए पीएम मोदी और भाजपा की जमकर खिंचाई कर रहे हैं। इस हैशटैग के जरिए जहां कुछ यूजर्स माेदी सरकार के काम की अालाेचना कर रहे हैं, ताे वहीं कुछ यूजर्स ने इस ट्रेंड काे निराधार बताते हुए माेदी सरकार के काम की प्रशंसा की है।
अाईए एक नजर डाले इन ट्वीट्स परः-
#BJP_को_दाग_पसंद_है
— Anshita Chandel (@ChandelAnshita3) February 15, 2017
जुमलों की बारिश कुछ इस तरह करी बीजेपी और मोदी जी ने हम पर, ख्वाहिशें सूखती रही और पलकें भीगी रही।
कन्हैया के लिए जो घृणा थी थोड़ी सी ध्रुव के लिए क्यों नही☻माया की माया तो मोदी छुपा गए❓ #BJP_को_दाग_पसंद_है #UPElection2017 #Vote4Congress pic.twitter.com/GeGlqlm5Aa
— RAMAN SHARMA (@sarvmanglamcom) February 15, 2017
#घोटाला करने में #BJP_को_दाग_पसंद_है
— aap manoj divathe (@DivatheManoj) February 15, 2017
पर इनकी जाँच करना पसन्द नही, समय सब का आता है #आम आदमी एक दीन हिसाब जरूर लेगा@Sahil_357 @RoflCritic https://t.co/ncZAfvtAtT
चलो अब वीरानों की गिरफ़्त में चलते है
— RAMAN SHARMA (@sarvmanglamcom) February 15, 2017
लफ्फाजी ज़्यादा हो गई तो जज़्बात खुल जायेंगे➡मोदी माया सबंध खुल जाएंगे #BJP_को_दाग_पसंद_है #uppolls pic.twitter.com/1hhZ4FmrCj
मोदी बड़े मजाकिया है➡फिल्मों से काफी प्रभावित हैं ➡डायलाग तो गजब➡असल में तो जुमले ही है 🎃 #BJP_को_दाग_पसंद_है #UttarakhandElection2017 pic.twitter.com/oS2tuTu3aP
— RAMAN SHARMA (@sarvmanglamcom) February 15, 2017
जब 1996 के केस फिर से खुल सकते है,शशिकला को दोषी ठहराया जा सकता है तो 2002 और इशरत जहाँ केस दुबारा क्यो नहीं खुल सकता#BJP_को_दाग_पसंद_है
— भारतीय मानुष (@imhindustani11) February 15, 2017
नोटबंदी में नागरिक शहीद➡नोटबंदी के बाद जवान शहीद↔अर्थव्यवस्था मरणोपरांत शहीद🔥#UttarakhandElection2017 #UPElection2017 #BJP_को_दाग_पसंद_है pic.twitter.com/1ndHYdThft
— RAMAN SHARMA (@sarvmanglamcom) February 15, 2017
#BJP_को_दाग_पसंद_है
— ATUL SAHANI (@atuls21) February 14, 2017
मोदी का ध्यान मनमोहन के बाथरूम में था, उतना अगर BSF की रसोईं में होता तो जवानों को fbपर vdo डालकर roti नहीं बनानी पड़ती