PM मोदी ने साईं बाबा शताब्दी समारोह में लिया हिस्सा, किसानों को सौंपी 100 गिर गायें

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 08:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार, 19 नवंबर को पुट्टपर्थी पहुंचे जहां गुजरात की 100 गिर गायें प्रशांति निलयम को सौंपें गए, जिन्हें बाद में किसानों के बीच वितरित किया जाएगा। प्रधानमंत्री साईं बाबा की महासमाधि के दर्शन किए और सत्य साईं हिल व्यू स्टेडियम में आयोजित जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुए। वह सुबह 9.30 बजे स्टेडियम पहुंचे और करीब 11 बजे तक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। शताब्दी समारोह के तहत प्रधानमंत्री ने किसानों को 100 गिर गायें वितरित की। इस कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू भी उपस्थित रहे।

राष्ट्रपति मुर्मू 22 नवंबर को करेंगी दर्शन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 22 नवंबर को प्रशांति निलयम पहुँचेंगी और सत्य साईं बाबा की महासमाधि के दर्शन करेंगी। उसी दिन राधाकृष्णन श्री सत्य साईं उच्चतर संस्थानों के वार्षिक दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और 23 नवंबर को होने वाले जन्मोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए रात्रि विश्राम करेंगे। कई मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और विदेशी प्रतिनिधियों के भी इस भव्य जन्मोत्सव में शामिल होने की उम्मीद है।

कड़ी सुरक्षा, 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना
सत्य साईं जिले के एसपी सतीश कुमार ने बताया कि शताब्दी समारोह के लिए सुरक्षा व्यवस्था को अत्यंत सख्त कर दिया गया है। अनुमान है कि इस दौरान दुनिया भर से 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पुट्टपर्थी पहुँचेंगे। सुरक्षा के लिए लगभग 2,500 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। इसके अलावा कम से कम 11 लाख लोगों के वाहनों के लिए तीन बड़े पार्किंग स्थल तैयार किए गए हैं। प्रशांति निलयम और आसपास के क्षेत्रों में उच्च-रिज़ॉल्यूशन ड्रोन से लगातार निगरानी की जा रही है।

एसपी सतीश कुमार के अनुसार, दिल्ली बम विस्फोट की घटना के बाद सुरक्षा उपायों को और कड़ा किया गया है। संभावित खतरे को रोकने के लिए प्रशांति निलयम के आसपास के सभी घरों की गहन तलाशी और जांच चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News