PM Kisan Yojana: हो गया बड़ा ऐलान... इस दिन जारी होगी पीएम किसान की 21वीं किस्त

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 05:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क : किसानों के लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली यानी 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को जारी होने वाली है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के किसानों के बैंक खातों में सम्मान राशि ट्रांसफर करेंगे। इस बार लगभग 9 करोड़ किसानों को करीब 18,000 करोड़ रुपये की राशि मिलने वाली है।

दीवाली पर किस्त आने की थी उम्मीद

पिछली यानी 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को वाराणसी से जारी की गई थी, जिसमें 9.71 करोड़ किसानों के खाते में लगभग 20,500 करोड़ रुपये भेजे गए थे। किसान उम्मीद कर रहे थे कि दीवाली तक अगली किस्त मिल जाएगी, लेकिन तब यह जारी नहीं हुई थी। अब तारीख तय होने के बाद किसानों में नई उम्मीद जगी है।

योजना से किसानों को मिलती है राहत

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए बड़ी राहत है। इस योजना के तहत हर किसान को साल में 6,000 रुपये मिलते हैं, जो तीन किस्तों में उनके बैंक खाते में सीधे भेजे जाते हैं। यह राशि खाद, बीज और खेत की तैयारियों में महत्वपूर्ण मदद करती है और किसानों के लिए आर्थिक सहारा साबित होती है।

अपनी किस्त का स्टेटस ऐसे चेक करें

किसान अपनी किस्त का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए:

  1. आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएँ।
  2. ‘Beneficiary Status’ विकल्प पर क्लिक करें।
  3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
  4. कैप्चा भरें और सबमिट करें।
  5. कुछ ही सेकंड में स्क्रीन पर पता चल जाएगा कि किस्त आपके खाते में पहुंची या नहीं।

किसानों के लिए राहत

इस किस्त से किसानों को रबी सीजन की बुआई, खाद और बीज जैसी जरूरी तैयारियों में मदद मिलेगी। पिछली किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी, और अब 19 नवंबर की तारीख तय होने के बाद किसानों में नई उम्मीद जगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News