PM Kisan Yojana: बिहार चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी का बड़ा तोहफा! 19 नवंबर को जारी करेंगे PM-किसान की 21वीं किस्त

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 11:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करोड़ों किसानों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। केंद्र सरकार 19 नवंबर को पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में भेजने वाली है। यह जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से दी गई है। पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की मदद दी जाती है, जिसे तीन किस्तों में जारी किया जाता है। यह योजना 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी ताकि छोटे और मझोले किसानों को खेती से जुड़े खर्चों में राहत मिल सके।

अब तक किसानों तक पहुंच चुकी है कितनी राशि?
कृषि मंत्री के अनुसार, योजना की शुरुआत से अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा मिल चुका है। सरकार अब तक 20 किस्तों में 3.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर कर चुकी है। यह धनराशि किसानों के लिए उर्वरक, बीज, कीटनाशक जैसे खेती के जरूरी सामानों के साथ-साथ परिवार की शिक्षा, इलाज और शादी तक के खर्च में उपयोगी साबित हुई है। इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिल रहा है जिनकी जमीन का रिकॉर्ड पीएम-किसान पोर्टल पर दर्ज है और जिनके बैंक अकाउंट आधार से लिंक्ड हैं।

पीएम-किसान ने बदल दी किसानों की आर्थिक स्थिति
ग्रामीण क्षेत्रों पर इस योजना के प्रभाव को जानने के लिए 2019 में इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा एक अध्ययन कराया गया था। अध्ययन में सामने आया कि योजना की राशि ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दी, किसानों की कर्ज लेने की जरूरत कम हुई, कृषि निवेश में बढ़ोतरी हुई। केंद्र सरकार की ओर से समय-समय पर गांव स्तर पर विशेष अभियान चलाए गए ताकि हर पात्र किसान को इस योजना से जोड़ा जा सके।

नई पहल: किसान रजिस्ट्री तैयार की जा रही है
➤ कृषि मंत्रालय ने हाल ही में किसान रजिस्ट्री नाम की नई पहल शुरू की है।
➤ यह एक ऐसा डिजिटल डेटाबेस होगा जिसमें किसानों की पूरी जानकारी सुरक्षित रहेगी। इससे लाभार्थियों की पहचान और भी आसान होगी
➤ किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अलग-अलग दस्तावेज़ जमा कराने की जरूरत कम हो जाएगी, और योजनाएं तेजी से किसानों तक पहुंच सकेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi