पीएम मोदी ने एम्स नागपुर राष्ट्र को किया समर्पित, 38 विभाग हैं शामिल

punjabkesari.in Sunday, Dec 11, 2022 - 09:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) राष्ट्र को समर्पित किया। श्री मोदी ने नागपुर एम्स प्रोजेक्ट मॉडल का भी अवलोकन किया और इस अवसर पर प्रदर्शित की गई माइलस्टोन प्रदर्शनी गैलरी देखी। देश भर में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता एम्स नागपुर को राष्ट्र को समर्पित करने से और मजबूत होगी। श्री मोदी ने जुलाई 2017 में एम्स नागपुर का शिलान्यास किया था।

एम्स की स्थापना सेंट्रल सेक्टर स्कीम प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत की गई है। एम्स नागपुर 1575 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जा रहा जो अत्याधुनिक सुविधाओं वाला एक अस्पताल है, जिसमें ओपीडी, आईपीडी, डायग्नोस्टिक सेवाएं, ऑपरेशन थिएटर और 38 विभाग शामिल हैं। इसमें चिकित्सा के सभी प्रमुख विज्ञान विशेषता और सुपरस्पेशियलिटी विषय शामिल हैं।

अस्पताल महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करता है और गढ़चिरौली, गोंदिया तथा मेलघाट के आसपास के आदिवासी क्षेत्रों के लिए वरदान है। श्री मोदी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस और केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News